Sarita-Election-2024-01 (1)

 

लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने बहुत से मौजूदा सांसदों की जगह नए चेहरों को मैदान में उतारा है. पूर्व मेयर कमलजीत सहरावत एक ऐसा ही चेहरा हैं. दिल्ली में बीजेपी ने पश्चिमी दिल्ली के मौजूदा सांसद प्रवेश वर्मा का टिकट काट कर कमलजीत सहरावत को मौका दिया है.

कमलजीत दिल्ली बीजेपी की महासचिव हैं. वे एसडीएमसी की मेयर रह चुकी हैं. वर्तमान में वे वार्ड संख्या-120 (द्वारका बी) से पार्षद हैं. वे एमसीडी की स्टैंडिंग कमेटी की सदस्य भी हैं. कमलजीत सोशल मीडिया पर ऐक्टिव रहती हैं. एक्स पर उन के 48 हजार से ज्यादा फौलोअर्स हैं. वहीं फेसबुक पर उन्हें 2 लाख से ज्यादा लोग फौलो करते हैं. पार्टी गतिविधियों में वे बढ़चढ़ कर हिस्सा लेती हैं.

ये भी पढ़ें- श्रेया वर्मा: समाजवादी पार्टी में तीसरी पीढ़ी का दखल

कमलजीत सहरावत काफी पढ़ीलिखी हैं. उन के पास एमकौम की डिग्री है. उन्होंने बीएड और लौ प्रोग्राम में भी डिग्री हासिल की है, साथ ही, कंप्यूटर एप्लीकेशन में डिप्लोमा भी किया है. उन का जन्म 29 सितंबर, 1972 को हुआ था. उन्होंने राज कुमार सहरावत से शादी की है. उन के 2 बच्चे हैं. वे पश्चिमी दिल्ली की मटियाला विधानसभा सीट से चुनाव लड़ चुकी हैं. वे बीजेपी दिल्ली महिला मोरचा की अध्यक्ष और दिल्ली प्रदेश बीजेपी की उपाध्यक्ष रही हैं. सहरावत का नाम भाजपा की ताकतवर महिला नेताओं की सूची में शामिल है. सहरावत महिला भाजपा कार्यकर्ताओं के दिलों में विशेष स्थान रखती हैं.

52 वर्षीया सहरावत एक प्रखर वक्ता, मतदाताओं की शिकायतों की कुशल प्रबंधक और मोदी की नीतियों की उत्साही समर्थक हैं. जनता द्वारा भेजी गई शिकायतों पर गौर करती हैं. वे न केवल शिकायतों को संबंधित विभाग प्रमुखों को भेजती हैं बल्कि यह सुनिश्चित भी करती हैं कि सरकारी अधिकारी उन पर अमल करें. जब वे महापौर थीं तब सोडियम स्ट्रीट लाइट को एलईडी लाइट में बदलने के लिए उन्हें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा सम्मानित किया गया था. उन्होंने हमेशा अपनी टीम की महिलाओं को बढ़ावा दिया है. उन्होंने मेयर के रूप में शहर में पहले पिंक बूथ शौचालय का उद्घाटन किया.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...