आतंकवाद का स्वर्ग बनने जा रहा है पाकिस्तान…! अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को कम से कम ऐसी ही आशंका है. हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है, इस तरह की आशंका इससे पहले भी अमेरिका जाहिर कर चुका है. लेकिन हाल के समय में आतंकवाद का पाकिस्तान कनेक्शन को देखते हुए अमेरिका की यह आशंका पुख्ता हुई है. वाशिंगटन में राष्ट्रपति ओबामा ने कहा है कि केवल दो-चार साल नहीं, कम से कम अगले एक दशक तक पाकिस्तान आतंकवाद के लिए स्वर्ग बन चुका है.

ओबामा का कहना है कि आंतक संगठनों को नेस्तनाबूद करने की कितना भी जतन क्यों न कर लिया जाए, लेकिन अगले एक दशक तक इस समस्या का समाधान नहीं मिलनेवाला. हर रोज एक नए नाम से आतंकी संगठन सिर उठा कर खड़ा हो जाता है. एक नाम की छतरी तले और भी बहुत सारे नए-नए आतंकी गुट खड़े होते जा रहे हैं. ये तमाम आतंकी सगंठन पाकिस्तान, अफगानिस्तान समेत एशिया के एक बड़े हिस्से के अलावा अफ्रीका, अमेरिका मध्यपूर्व के विभिन्न देशों में दहशत फैलाने का काम कर रहे हैं. दक्षिण एशिया में इन दिनों अफगानिस्तान से कहीं ज्यादा पाकिस्तान की धरती का इस्तेमाल हो रहा है. बताया जाता है कि पाकिस्तान की जमीन से दुनिया के कम से कम 32 आतंकी संगठन अपनी कार्रवाई को अंजाम देते हैं.

दरअसल, अल-कायदा, इस्लामिक स्टेट जैसे आतंकी संगठन अपने आतंकी कार्रवाई में पाकिस्तान की जमीन का इस्तेमाल जिस तरह से कर रहे हैं, उससे साफ है कि पाकिस्तान आतंकवाद का स्वर्ग बनने जा रहा है. अल-कायदा, इस्लामिक स्टेट के अलावा तालिबान, बोको हराम, अल-नुसरा फ्रंट, जेमाह इस्लामिया, अल कायदा इन अराबियन पेनिनसुला जैसे आतंकी संगठन के अलावा भारत में सक्रिय हैं जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा, हरकत-ऐल-मुजाहिदीन, हरकत-उल-अंसार, तहरीक-ए-तालिबान, लश्कर-ए-जंघावी, हरकत-उल-जेहाद-ए-इस्लाम, हिजबुल मुजाहिदीन, अल उमर मुजाहिदीन, जम्मू-कश्मीर इस्लामिक फ्रंट, सिमी, जमात-उल मुजाहिदीन, इंडिन मुजाहिदीन, दुख्तरान-ए-मिल्लत, अल बदर जैसे संगठन. ये सभी आतंकी संगठन जो दुनिया भर में दहशत फैला रहे हैं, के तार किसी न किसी तरह से पाकिस्तान से भी जुड़े हुए हैं. ये संगठन दुनिया भर में इस्लामीकरण के पक्षधर हैं. हक्कानी नेटवर्क भी दुनिया के लिए बड़ा सिरदर्द है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...