Esha Deol: हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की बेटी ईशा देओल का 12 वर्ष के वैवाहिक जीवन के बाद अपने पति भरत तख्तानी से सौहार्दपूर्ण वातावरण में तलाक हो गया. कुछ दिन पहले ही ईशा देओल और भरत तख्तानी ने इस बात को सार्वजनिक किया. अब ईशा देओल अपनी मां हेमा मालिनी के साथ ही रह रही हैं. वह 2 बेटियों की मां भी हैं.

अब बौलीवुड में कयास लगाए जा रहे हैं कि पति भरत तख्तानी से तलाक लेने के बाद अब ईशा देओल क्या करेंगी? ईशा देओल के करीबी फिल्मकारों का मानना है कि अब ईशा देओल वेब सीरीज और फिल्मों में अभिनय करेंगी. सभी जानते हैं कि 2012 में उद्योगपति भरत तख्तानी से विवाह रचाने के बाद ईशा देओल ने अभिनय से दूरी बना ली थी. पर अचानक 2019 में वह निर्देशक राम कमल की लघु फिल्म में अभिनय करते हुए नजर आई थी. लेकिन 2021 में ईशा देओल ने अपनी फिल्म निर्माण कंपनी शुरू करते हुए राम कमल मुखर्जी के निर्देशन में लघु फिल्म ‘एक दुआ’ का निर्माण किया और इस में मुख्य किरदार भी निभाया.

इस फिल्म को राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला. 2022 में वह वेबसीरीज ‘रूद्रा : द एज औफ डार्कनेस’ में अजय देवगन के साथ अभिनय किया. 2023 में वह वेब सीरीज ‘हंटर’ में अभिनय करते हुए नजर आईं. 2023 में ही उन्होंने एक फिल्म ‘मैं’ की शूटिंग शुरू की. इस से इस बात ने जोर पकड़ा कि अब वह अभिनय में ही व्यस्त होना चाहेंगी.
लेकिन 2023 में लगाातर वह अपनी मां हेमा मालिनी के साथ जिस तरह से सामाजिक, धार्मिक व राजनैतिक कार्यक्रमों में नजर आती रही हैं, उस से कयास लगाए जा रहे हैं कि अब ईशा देओल मथुरा से अपनी मां हेमा मालिनी की राजनीतिक विरासत को संभालने वाली हैं.

ईशा देओल के राजनीति से जुड़ने के पीछे सशक्त वजहें नजर आ रही हैं. हेमा मालिनी दो बार से मथुरा की सांसद हैं. अब वह 75 वर्ष की उम्र को पार कर चुकी हैं. भाजपा के अपने संविधान के अनुसार 75 वर्ष की उम्र के बाद पार्टी अपने किसी भी काय्रकर्ता को चुनाव लड़ने के लिए टिकट नहीं देगी.

इस नियम के चलते इस बार लोकसभा चुनाव में हेमा मालनी का मथुरा से टिकट कट सकता है. इसी वजह से कंगना रानौट ने मथुरा से भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ने का ईशारा कर चुकी हैं. वैसे कुछ समय यह बात काफी गर्म थी कि हेमा मालिनी ने पार्टी नेतृत्व से कहा है कि अपवाद स्वरुप उन्हें मथुरा से तीसरी बार सांसद बनने का अवसर दिया जाए, जिस से वह मथुरा में शुरू किए गए, मगर अधूरे पड़े दक्षिणापंथी कार्यों को अपने तीसरे कार्यकाल में पूरा कर सकें.

लेकिन 2023 में जिस तरह से हेमा मालिनी अपने साथ ईशा देओल को ले कर चल रही थी, उस से हेमा मालिनी व ईशा देओल करीबी मानते हैं कि हेमा मालिनी ने समय को भांप कर अपनी बेटी ईशा देओल को अपने उत्तराधिकारी के रूप में पहले से ही तैयार करना शुरू कर दिया था. सभी जानते हैं कि 16 सितंबर 2023 में मुंबई के 5 सितारा होटल ‘जे डब्लू मेरिएट’ में अपने संसदीय क्षेत्र मथुरा पर आधारित किताब ‘चल मन वृंदावन’ का भव्य विमोचन कार्यक्रम रखा था.

यह किताब उन्हीं के प्रयासों का नतीजा है. इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, शत्रुघ्न सिन्हा सहित बौलीवुड व राजनीति के क्षेत्र की हस्तियां मौजूद थीं. इस कार्यक्रम में हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर से ले कर सभी हस्तियों का मंच पर सम्मान करती नजर आई थी. इतना ही नहीं नवंबर माह के पहले सप्ताह में दुर्गा पूजा के अवसर पर भी हेमा मालिनी व ईशा देओल एक साथ नजर आए.

बौलीवुड में चर्चाएं गर्म है कि हेमा मालिनी अपनी राजनीतिक विरासत दो वजहों से ईशा देओल को सौंपना चाहती हैं. पहली वजह वह नहीं चाहती कि मथुरा की सीट पर कंगना रानौत आएं और उन के द्वारा शुरू किए गए कार्यक्रमों पर विराम लग जाए. दूसरी वजह यह है कि अब ईशा देओल का तलाक हो चुका है. तो वह ईशा देओल का जीवन सुरक्षित करना चाहती हैं.

हेमा मालिनी प्रयासरत हैं कि उन्हें तीसरी बार मथुरा से सांसद बनने का मौका भाजपा दे दे. वह ईशा देओल को मथुरा से टिकट दिलवाने का प्रयास कर सकती हैं. सभी जानते हैं कि भाजपा में सभी से हेमा मालिनी के संबंध मधुर हैं. इसलिए भी ईशा देओल के राजनीति में उतरने की खबरें काफी गर्म हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...