कांग्रेस ने बुलेट ट्रेन की आधारशिला का स्वागत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रेल में सफर करने वाले लोगों की चिंता करने की भी मांग की है. पार्टी का कहना है कि पिछले साल दुनिया में सबसे अधिक रेल दुर्घटनाएं भारत में हुई हैं. ऐसे में सरकार को रेलवे की सुरक्षा पर भी ध्यान देना चाहिए.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और पार्टी प्रवक्ता आरपीएन सिंह ने कहा कि रेल सुरक्षा के लिए एक लाख दस हजार करोड़ रुपये की जरुरत है. सरकार ने रेलवे को सिर्फ पांच हजार करोड़ रुपये दिए हैं. ऐसे में सरकार को रेलवे पर भी खर्च करना चाहिए.

खड़गे ने इसे चुनावी ट्रेन करार देते हुए कहा कि गुजरात चुनाव को ध्यान में रखते हुए इसकी शुरुआत की गई है. उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार ने दिसंबर 2013 में व्यवहार्यता रिपोर्ट का काम सौंपा था. यह रिपोर्ट अगस्त 2015 में सरकार को मिल गई थी. प्रधानमंत्री ने गुजरात चुनाव में लाभ के लिए इसे जानबूझकर दो साल तक रोके रखा. पूर्व रेल मंत्री खड़गे ने कहा कि पिछले साढ़े तीन साल में प्रधानमंत्री ने खासतौर पर चुनावों के लिए बड़ी परियोजनाओं का इस्तेमाल किया है. पैकेज और परियोजनाओं की घोषणा हर चुनाव के पहले एक परिपाटी बन गई है.

रेल नेटवर्क बेहतर बनाने का प्रयास : मोदी

बुलेट ट्रेन परियोजना के शिलान्यास के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेलवे में सुरक्षा एवं संरक्षा पर उठ रही चिंताओं पर कहा कि वर्तमान रेल व्यवस्था को सुधारने और आधुनिक तकनीक के जरिये नए रेल नेटवर्क के निर्माण दोनों पर बराबर ध्यान दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हमने रेलवे ट्रैक, उसके दोहरीकरण और विद्युतीकरण के काम को भी तेजी से आगे बढ़ाया है और पहले से ज्यादा तेज गति से काम हो रहा है, जितना निवेश रेलवे में सरकार कर रही है, उतना इसके पहले कभी नहीं हुआ है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...