महिलाओं को वाजिब हक दिलाने में सक्रिय रहने वाली स्वाति मालिवाल किसी परिचय की मुहताज नहीं हैं. दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालिवाल के बारे में एक दिन उन के पति ने लिखा था,"स्वाति शेरनी हैं. मुरदा नहीं मरदानी हैं." अब मीडिया रिपोर्ट आई है कि इन दोनों का तलाक हो चुका है.
स्वाति ने अपने ट्विटर पर इस की जानकारी देते हुए लिखा,"जिस वक्त आप की परियों की कहानियां खत्म हो जाएं, वे बेहद दर्दनाक होती हैं. मेरी भी खत्म हो गईं. मैंने और नवीन ने तलाक ले लिया है." स्वाति ने लिखा,"कई बार शानदार लोग भी साथ नहीं रह पाते. उन्हें और भविष्य में जितनी भी जिंदगी उन के साथ जी, उन्हें काफी मिस करूंगी."
ये भी पढ़ें- सोशल मीडिया में मुफ्तखोरी का ढिंढोरा कितनी हकीकत कितना फसाना ?
पति नवीन जयहिन्द आम आदमी पार्टी से जुङे हैं...
उन के पूर्व पति नवीन जय हिंद आम आदमी पार्टी से जुङे हैं और स्वाति मालिवाल की नियुक्ति भी दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार ने किया था. स्वाति मालिवाल अपनी सक्रियता की वजह से काफी चर्चित चेहरा रही हैं और उन्होंने महिला सशक्तिकरण के साथसाथ नशामुक्ति अभियान भी जोरशोर से चलाया था.
Most painful moment is when your fairytale ends. Mine ended. Me & Navin have got divorced. Sometimes best of people cant stay together. Will always miss him & our life that could have been.
Everyday I pray to God to give us & others like us strength to deal with this pain ?
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) February 19, 2020
महिला हक के लिए मुखर रही हैं स्वाति