अमेरिका में राष्ट्रपति पद के संभावित उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप पर जानलेवा हमला हुआ है. अमेरिका में चुनाव के दौरान वायलेंस का पुराना इतिहास है, जानिए.

अमेरिका में एक ऐसी सनसनीखेज घटना घटित हुई है जो दुनिया भर में चर्चा का विषय है. राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप पर गोली का चलना और गोली चलाने वाले की सुरक्षा कर्मियों द्वारा उसे मौत के घाट पहुंचाना. यह सब कुछ ऐसे घटित हुआ जैसे किसी फिल्म या ड्रामे का दृश्य. आप को हम बताते चलें कि डोनाल्ड ट्रंप अपने कार्यकाल के समय में चर्चा में रहते थे मगर यह चर्चा नकारात्मक ज्यादा होती थी. और जब चुनाव हुए थे तो जो बाइडेन राष्ट्रपति निर्वाचित जब हुए और डोनाल्ड ट्रंप हारते हुए दिखाई दिए तो डोनाल्ड ट्रंप इसे स्वीकार नहीं कर सके और अपने लावा लशकर के साथ आपा खो बैठे. यह दृश्य सारी दुनिया ने टीवी पर देखे और यह सब इतिहास में दर्ज है.

यह भी तथ्य है कि उन पर कई गंभीर आरोप लगे हुए हैं जिस में वह लगातार दोषी पाए जाते रहे हैं. मगर अमेरिका में जैसी लोकतांत्रिक व्यवस्था है उस के साए में वे अभी भी राष्ट्रपति दावेदार हैं और जो घटनाक्रम हुआ है उस के बाद उन की लोकप्रियता बढ़ने की संभावना दिखाई देती है. आमतौर पर यह माना जाता है कि जो हमले का शिकार होता है वह लोगों की संवेदना का पात्र बन जाता है और वह चुनाव जीत जाता है. दुनियाभर का यही इतिहास है. मगर जो डोनाल्ड ट्रंम्प का व्यवहार है, प्रदर्शन है उन की प्रकृति है वह इस घटनाक्रम के बाद भी बदल नहीं सकते. दरअसल, अमेरिका के 45 वें राष्ट्रपति रहे डोनाल्ड ट्रंप पर हुए जानलेवा हमले से पहले भी अमेरिका में राष्ट्रपतियों, पूर्व राष्ट्रपतियों और प्रमुख दलों के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों को निशाना बनाने की कई घटनाएं हो चुकी हैं.

वर्ष 1776 से देश के राजनीतिक इतिहास में हत्या और हत्या के प्रयासों की कुछ ऐसी ही घटनाएं इस प्रकार हैं:
अमेरिका के 16वें राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन अमेरिका के पहले राष्ट्रपति थे, जिन की जान वाइक्स बूथ ने 14 अप्रैल 1865 की गोली मार कर हत्या कर दी थी. घटना के दौरान वह अपनी पत्नी मेरी टाड लिंकन के साथ वाशिंगटन के फोर्ड थियेटर में ‘अवर अमेरिकन कजिन’ नाटक देख रहे थे.

अमेरिका के 20 वें राष्ट्रपति जेम्स गारफील्ड देश के दूसरे राष्ट्रपति थे जिन की कार्यभार संभालने के 6 महीने बाद हत्या कर दी गई थी. वह दो जुलाई 1881 को वाशिंगटन में एक ट्रेन स्टेशन की ओर जा रहे थे तभी चार्ल्स गितेऊ ने उन्हें गोली मार दी थी. गितेऊ को जून 1882 में दोषी ठहराया गया और मृत्युदंड दिया गया.

अमेरिका के 25वें राष्ट्रपति विलियम मैकिनले को 6 सितंबर 1901 में न्यूयौर्क के बफेलो में तब गोली मारी गई थी जब वह भाषण देने के बाद लोगों से हाथ मिला रहे थे. एक व्यक्ति ने नजदीक से उन की छाती में दो गोली मारी. मैकिनले की 14 सितंबर 1901 में मौत हो गई थी.

अमेरिका के 32वें राष्ट्रपति फ्रेंकलिन डीरूजवेल्ट ने मियामी में एक खुली कार से भाषण दिया ही था कि तभी गोलियां चलने लगीं. फरवरी 1933 में हुई इस घटना में रूजवेल्ट घायल नहीं हुए लेकिन इस में शिकागो के महापौर एंटन कर्मांक की जान चली गई थी.

अमेरिका के 33 वें राष्ट्रपति हैरी एस टुमैन नवंबर 1950 में वाशिंगटन के ब्लेयर हाउस में थे तभी दो बंदूकधारी उसमें घुस गए थे. बंदूकधारियों के साथ गोलीबारी में टुमैन तो बच गए थे लेकिन वाइट हाउस का एक पुलिसकर्मी और एक हमलावर मारा गया था.

अमेरिका के 35 वें राष्ट्रपति जान एफ केनेडी नवंबर 1963 में जब प्रथम महिला जैकलीन केनेडी के साथ डलास गए थे तो एक बंदूकधारी ने घात लगा कर उन पर हमला कर दिया था और उन की मृत्यु हो गई.

अमेरिका के 38 वें राष्ट्रपति जेराल्ड फोर्ड पर 1975 में कुछ ही हफ्तों के भीतर दो जानलेवा हमले किए गए थे और वह दोनों घटना में बच गए‌ थे. अमेरिका के 40 वें राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन मार्च 1981 में वाशिंगटन में भाषण दे कर निकल रहे थे तभी भीड़ में शामिल जान हिंकले जूनियर ने उन्हें गोली मारी. वह बच गए‌.

अमेरिका के 43 वें राष्ट्रपति जार्ज डब्लू बुश 2005 में जार्जिया के राष्ट्रपति मिखाइल साकाश्विली के साथ एक रैली में भाग ले रहे थे तभी उन की और एक हथगोला फेंका गया. हथगोला फटा नहीं था और कोई भी हताहत नहीं हुआ. राष्ट्रपति पद के प्रत्याशी थियोडोर रूजवेल्ट को 1912 में मिलवाकी में प्रचार के दौरान गोली मारी गई थी.

उन्हें इस हमले में कोई गंभीर चोट नहीं आई थी. राष्ट्रपति पद के प्रत्याशी राबर्ट एफ केनेडी डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के प्रत्याशी बनने की दौड़ में शामिल थे तभी 1968 में लास एंजिलिस में उन की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. राष्ट्रपति पद के प्रत्याशी जार्ज सी वालेस डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी की दौड़ में शामिल थे तभी 1972 में मैरीलैंड में एक प्रचार अभियान के दौरान उन्हें गोली मारी गई थी. इस घटना के कारण उन्हें कमर के निचले हिस्से में लकवा मार गया था.

अब हम बात करते हैं डोनाल्ड ट्रंप की, जिस ने भी गोली चलवाई या चलाई इस का उद्देश्य क्या हो सकता है? और क्या डोनाल्ड ट्रंप इतने लोकप्रिय हैं या फिर अलोकप्रिय हैं कि उन पर गोली चलाई गई है? यह विचारणीय सवाल है. उन के राष्ट्रपति बनने से अमेरिका किस दिशा में जाएगा और दुनिया भर में क्या असर होगा यह भी आज चिंतन का विषय बन गया है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...