नया साल हर किसी के लिए ढेरों खुशियां व समृद्धि ले कर आए इस के लिए हर कोई नए साल का स्वागत अलगअलग तरीके से, हर बार नए अंदाज में करना चाहता है. लोग नए साल का स्वागत पूरी मौजमस्ती के साथ कर सकें इस के लिए नाइट क्लब, मूवी थिएटर, रिसौर्ट, रैस्तरां, एम्यूजमैंट पार्क आदि सभी जगहों पर खास इंतजाम किए जाते हैं जहां नाचगाने के साथ खानेपीने का भी अनोखा इंतजाम किया जाता है. वहां हर उम्र के लोग साल के अंतिम दिन को खुशीपूर्वक विदाई देते हैं और नए साल का जोशपूर्ण स्वागत करते हैं.

इवैंट मैनेजमैंट का सहारा

आज की भागदौड़ भरी जीवनचर्या में लोग एकदूसरे से मिल कर उत्सव नहीं मना सकते, इसलिए वे अधिकतर मैसेज और फोन कौल को सहारा बना लेते हैं. पिछले 5 वर्षों से नया साल अलगअलग क्रेजी तरीके से मनाया जाने लगा है. इस के लिए लोग इवैंट मैनेजमैंट का सहारा लेते हैं. इस बारे में मुंबई की क्राफ्ट वर्ल्ड के इवैंट और्गेनाइजर मनोज महाले बताते हैं कि नए साल की शुरुआत के 1 महीने पहले से ही लोग उन्हें कौंटैक्ट करने लगते हैं. इस साल करीब 15 पार्टियां अरेंज करनी हैं. ये पार्टियां इसलिए अच्छी होती हैं कि इन में कई परिवार मिल कर पैसे खर्च करते हैं. जिस में लाइट, खाना, डांस शो या किसी कलाकार को आमंत्रित करना भी शामिल होता है. करीब 40 लोगों की टीम मनोज के साथ काम करती है. पार्टी स्थल में लाइट का प्रबंध खास होता है. ये पार्टियां बजट के अनुसार आयोजित की जाती हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...