बिहार में नीतीश सरकार की सहयोगी कांग्रेस ने नीतीश के प्रधानमंत्री बनने की कोशिशों को जोरदार झटका दिया है. नीतीश की पार्टी जदयू ने पिछले दिनों ही नीतीश को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार ही नहीं बताया बल्कि उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकल्प के तौर पर पूरे देश में सबसे बेहतरीन उम्मीदवार करार दे डाला था.

जदयू की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में पार्टी के नेताओं ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को दरकिनार कर नीतीश को प्रधानमंत्री का सबसे अच्छा दावेदार बताया है. नीतीश भी पिछले लोक सभा में मिली करारी हार के बाद से ही नरेंद्र मोदी को चुनौती देने की जुगत में लगे हुए हैं.

जदयू की राष्ट्रीय परिषद की बैठक के दो दिनों बाद ही कांग्रेस महासचिव और बिहार के प्रभारी सीपी जोशी पटना पहुंचे और प्रदेश कांग्रेस के मुख्यालय सदाकत आश्रम में मीडिया से बातचीत के दौरान नीतीश के प्रधानमंत्री बनने के उम्मीदों को जोर का झटका धीरे से दे दिया.

जोशी ने अपनी बातों से साफ कर दिया कि बिहार में उनके सहयोगी दल जदयू और राजद किसी मुगलते में नहीं रहें. उन्होंने साफ तौर पर कांग्रेस आलाकमान की मंशा जाहिर करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार राहुल गांधी ही हैं.

दूसरे दल किसे प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करते हैं, इससे कांग्रेस को कोई लेनादेना नहीं है. जोशी ने मुस्कुराते हुए नीतीश के प्रधानमंत्री के दावेदारी का मजाक उड़ाते हुए कहा कि अभी इस तरह की कोई ‘वेकेंसी’ नहीं है. इस बारे में चर्चा करना ही बेकार है.

जोशी ने ठहाका लगाते हुए कहा कि जदयू की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नीतीश कुमार हो सकते हैं, पर कांग्रेस की ओर से तो राहुल गांधी ही उम्मीदवार हैं. प्रधानमंत्री बनने के साथ-साथ जोशी ने नीतीश कुमार के बिहार से बाहर भी महागठबंधन बनाने की मुहिम को जोरदार झटका देकर दिल्ली उड़ गए.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...