सामान्य तौर पर अखरोट को मेवा माना जाता है. अलग अलग डिश तैयार करने वाले होटल के शेफ अब अखरोट के प्रयोग से खाने की बहुत सारी चीजें तैयार करने लगे है.

walnut almond recipes hindi

इनमें अखरोट लडडू, केक, सूप, ब्रेड, बारबीक्यू मशरूम कैप्स, मारमलेड के साथ बनी काटेज चीज, वालनेट हलवा, माइली पिफयूउली और शरबत जैसे कई लज्जतदार व्यंजन शामिल है. लखनऊ के होटल हिल्टन गार्डन इन के जनरल मैनेजर जोयजीत चक्रवर्ती कहते हैं ‘अखरोट का टेस्ट बहुत अच्छा होता है.

walnut almond recipes hindiयह इस तरह का होता है कि किसी भी व्यंजन को तैयार करने में इसका प्रयोग किया जा सकता है. इसको कच्चा, भून कर या चीनी में पका कर या मसालेदार खा सकते हैं. इसका प्रयोग कई व्यंजनों में किया जा सकता है.’

walnut almond recipes hindi

विंटर सीजन में पर्यटन के लिये लखनऊ और आसपास के शहरों में घूमने आने वाले लोगों की पसंद को ध्यान रखते हुये होटल हिल्टन गार्डन इन और कैलिफोर्निया वालटन ने एक माह के लिये वालनट यानि अखरोट के व्यंजनो का फेस्टिवल शुरू किया. जिसमें आने वाले लोग अखरोट के व्यंजनों का आनंद ले सकेंगे.

walnut almond recipes hindi

एग्जीक्यूटिव शेफ आकाश सिंह राठौड़ ने बताया कि वालनट के साथ शानदार लेवर मिलाने से बेहतरीन व्यंजन तैयार होता है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...