लेखक-शहनवाज

5 जी इंटरनैट स्पीड पर खुद को रखें सब से तेज. एक जमाना था जब फोन पर इंटरनैटचलाने की स्पीड इतनी धीमी हुआ करती थी कि गूगल के एक छोटे से पेज को खुलने के लिए कम से कम 2 मिनट का इंतजार करना पड़ता था. 11 दिसंबर, 2008 को जब 3जी लौंच हुआ तो भारत में इंटरनैट के क्षेत्र में उसे किसी क्रांति से कम नहीं माना गया.

लेकिन 3जी की स्पीड हासिल करने के लिए लोगों को अपने पुराने फोन का त्याग करना पड़ा. उसी तरह से 4 सालों बाद 10 अप्रैल, 2012 को 4जी लौंच हुआ और फिर लोगों को अपने मोबाइल बदलने पड़े. अब ठीक उसी तरह से भारत में 5जी कदम रखने जा रहा है. माना जा रहा है की 5जी की स्पीड 10 गीगा बाइट्स पर सैकंड होगी, जो कि मौजूदा 4जी की स्पीड (100 मेगाबाइट्स पर सैकंड) से 100 गुना तेज होगी.

ये भी पढ़ें- सफलता के लिए तपना तो पड़ेगा

अनुमान है कि भारत में 5जी साल 2021 की दूसरी छमाही तक बाजार में लौंच कर दिया जाएगा. और हर बार की तरह जो कोई भी 5जी स्पीड का आनंद लेना चाहता है उसे अपना मोबाइल बदलना पड़ेगा. इसीलिए, मोबाइल के कुछ नए औप्शन बताए जा रहे हैं जिन में 5जी सपोर्ट करेगा. इन में से कुछ मोबाइल्स कुछ समय बाद भारतीय बाजारों में उपलब्ध होंगे और कुछ औनलाइन शौपिंग पोर्टल्स पर उपलब्ध हैं. द्य शाओमी रेडमी नोट 9 प्रो 5जी : गोरिल्ला ग्लास 5 के प्रोटैक्शन के साथ 6.67 इंच (16.94 सेमी.) की बड़ी डिस्प्ले. 108+8+2+2 मेगा पिक्सल कुआड प्राइमरी कैमरा, 16 मेगा पिक्सल के फ्रंट कैमरा के साथ. स्नैपड्रैगन 750 जी का तेज प्रोसैसर 6 जीबी रैम के साथ काम करेगा. 4,820 मेगा एम्पियर की दमदार बैटरी, फ्लैश चार्जिंग के साथ टाइप सी पोर्ट में उपलब्ध होगा. अनुमानित रिलीज की तारीख 23 फरवरी है और अनुमानित कीमत 17,990 रुपए हो सकती है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...