आवश्यक सामग्री :

- चिकन (800 ग्राम)

- दही (01 कप)

- कश्मीरी मिर्च पाउडर (02 छोटे चम्मच)

- अदरक का पेस्ट (02 बड़े चम्मच)

- लहसुन का पेस्ट (02 बडे चम्मच)

- गरम मसाला (1/2 चम्मच)

- सरसों का तेल (02 बड़े चम्मच)

- नींबू का रस (02 छोटे चम्मच)

- चाट मसाला (1/2 चम्मच)

- प्याज के छल्ले (स्वादानुसार)

- नींबू के छल्ले (इच्छानुसार)

- मक्खन (स्वादानुसार)

- नमक ( स्वादानुसार)

तंदूरी चिकन बनाने की विधि :

- सबसे पहले चिकन को अच्छी तरह से धो लें.

- इसके बाद एक चम्मच कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर और एक चम्मच नींबू के रस को मिलाकर 30 मिनट   के लिए रख दें.

- दही को एक बारीक सूती कपड़े में बांध कर उसका पानी निचोड़ दें.

- इसके बाद दही को एक बर्तन में पलट लें और उसमें नींबू के रस में मिली हुई लाल मिर्च पाउडर, नमक, अदरक-लहसुन का पेस्ट, नींबू का रस, गरम मसाला पाउडर और सरसों का तेल मिला लें.

- सारी सामग्री को आपस में अच्छे से मिला लें और उसके बाद इसके लेप को कटे हुए चिकन पर लगा कर तीन-चार घंटे रख दें.

- सूखने के बाद इसे माइक्रोवेव अथवा तंदूर में 10-12 मिनट पका लें.

- पकने के बाद ऊपर से मक्खन लगाएं और एक बार फिर 03 मिनट तक पकाएं.

- लीजिये तंदूरी चिकन बनाने की विधि कम्लीट हुई.

- अब आपका चिकन तंदूरी तैयार है.

- बस इसके ऊपर चाट मसाला छिड़कें और प्याज के छल्लों और नींबू के छल्लों के साथ परोसें.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...