आज हमारी समान्य जिंदगी  प्रभावित हो रही है . जिसके कारण हर किसी का स्ट्रेस  इस हद तक बढ़ गया है कि वो विभन्न गंभीर परिणामों  के रूप में सामने आ रहा है. जिसमें मांशपेशियों में समान्य से ज्यादा दर्द होना, सिरदर्द की शिकायत होना, क्रोनिक पेन, माहवारी के समय अत्यधिक दर्द होना इत्यादि शामिल है. यहां तक कि इस स्ट्रेस की वजह से हमारे आपसी संबंधों पर भी असर पड़ रहा है. ऐसे में हर कोई इस स्ट्रेस से बाहर निकलने के लिए सेफ व नेचुरल तरीका अपनाना चाहता है. ऐसे में सविकल्प साइंसेज हमारी परेशानियों को दूर करने में मदद करता है. क्योंकि ये कंपनी अपने मेडिकल व वेलनेस को प्रोड्कटस में कैनबिस के अर्क  को शामिल करती है. जो पौधे से प्राप्त होने के कारण नेचुरल है और इसके अनेक हेल्थ बेनिफिट्स है. तो आइए जानते हैं इस फर्मास्यूटिकल कंपनी के प्रोडक्टस के बारे में.

क्या है सविकल्प साइंसेज

सविकल्प साइंसेज का मुख्यालय नई दिल्ली, भारते में स्थित है. इसके संस्थापक सदस्य कनाडा, स्विटजरलैंड, अमेरिक तक में है. बता दें कि सविकल्प साइंसेज एक रिसर्च एंड डेवलपमेंट आधारित कैनबिस मेडिसिन और जीवन विज्ञान कंपनी है.

यह भारत और अन्य देशों में एक मजबूत और कैनबिस मेडिसिन आधारित स्वास्थय और कल्याण के मार्ग का नेतृत्व करने की तलाश में है. सविकल्प साइंसेज कैनबिस मेडिसिन के माध्यम से स्वास्थ्य और उपचार को बढ़ावा देने का काम करता है. सविकल्प साइंसेज की दवाएं, दर्द, तनाव,चिंता और अनिद्रा को दूर करने की दिशा में प्रयासरत है. अधिक जानकारी के लिए विजिट करें: www. Savikalpa.com

मेडिकली व साइंटिफिकली एप्रूव्ड

हम सभी चाहते हैं कि हम समान्य जीवन जीएं, लेकिन आज स्ट्रेस हम सब पर हावी है. जो ढेरों समस्याओं का कारण बन रहा है. ऐसे में सविकल्प साइंसेज आपको मन को शांत रखने के साथ-साथ आपको एक आसान सोल्यूशन के द्वारा दर्द, तनाव, चिंता और अनिद्रा से निजात पाने में मदद करता है. बता दें कि सविकल्प साइंसेज अपने प्रोडक्ट्स में कैनबिस को शामिल करता है, जो मेडिकली व साइंटिफिकली एप्रूव्ड हैं. बता दें कि ये बिलकुल नई अवधारणा है,जिससे शायद आप अभी परिचित न भी हो. लेकिन अगर आप इसके एक बार मेडिकल लाभ जान गए. तो आप अपनों व खुद की दूर करने के लिए इसे अपनाए बिना नहीं रह पाएंगे.

बता दें कि सविकल्प साइंसेज एक नई हेल्थ व वेलनेस कंपनी है. जो कोई बीमारियों से राहत पहुंचाने के लिए

टेलिमेडिसिन से पाएं घर पर केयर

आज के बिजी लाइफ स्टाइल में सभी के पास समय का अभाव है. ऐसे में सविकल्प साइंसेज आपको घर बैठे ट्रीटमेंट की सुविधा प्रदान करता है. वो भी ऑनलाइन क्लिनिक के माध्यम से 3 इजी स्टेप्स में.

स्टेप 1: बस 2 मिनट के अंदर आप अपने मोबाइल से ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक करें.

स्टेप 2:  चयनित टाइम पर एक्सपर्ट डॉक्टर से वीडियो काल के जरिए आप अपनी पोब्ल्म शेयर करें.

स्टेप 3: डॉक्टर द्वारा निर्धारित दवा को आप www. Savikalpa.com खरीद सकते हैं.

अपना ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक करने के लिए विजिट करें:

www. Ecilinic.savikalpa.com खरीद सकते हैं.

आयुर्वेद में निहित मेडिकल कैनबिस सोलूशन पर आधारित है. कैनबिस पौधे का इस्तेमाल औषधि को रूप में किया जाता है. सविकल्प साइंसेज का मानना है कि पौधों से प्राप्त दवाएं पूरी तरह से सेफ होने के साथ आपको आपकी परेशानी से बाहर निकलने में मदद कर सकती है. सविकल्प साइंसेज डाबर रिसर्च फाउंडेशन जैसी भारत की प्रमुख दवा अनुसंधान संस्था के साथ काम कर रहे हैं.

कैनबिस लीफ एक विनियमित व कानूनी पदार्थ है. जिसका उपयोग आयुष मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली दवाओं में किया जाता है. कैनबिस ट्रीटमेंट इस्तेमाल होने वाली दवाओं में कैनबिनोइड्स नामक एक्टिव फार्मास्यूटिकल तत्व होते हैं, जो कैनबिस के पौधे में पाये जाते हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...