फरवरी का रोमांटिक महीना है. लव बर्ड्स के लिए यह किसी फैस्टिव अवसर से कम नहीं जिस में अपनी बात अपने क्रश से पहली बार, झिझकते ही सही, कहने का अच्छा मौका मिलता है और अपने लविंग पार्टनर पर दिल खोल कर प्यार बरसाने व अपने रिश्ते को और अधिक गहराइयों में ले जाने का मौका होता है.
बहुत प्रेमी ऐसे होते हैं जो अपने लववन से प्यार तो करते हैं लेकिन उन्हें जताना नहीं जानते या जताने में विश्वास नहीं रखते. उन का मानना होता है कि प्यार जताने की चीज नहीं होती, प्यार वह एहसास होता है जो सामने वाले को अपनेआप महसूस हो जाता है.
अब सोचो, आप की प्रेमिका आप को प्यार से ‘आई लव यू’ कहे और आप पलट कर एक बार भी ‘आई लव यू टू’ इसलिए न कहें, ‘भई, हम तो सख्तई में रहते हैं, प्यार बहुत है पर ये 3 शब्द बोल के प्यार कम थोड़े हो जाएगा.’ तो बात मानिए ऐसा सोचना आप की गलतफहमी है. कहीं ऐसा न हो, प्यार ही हाथ से चला जाए. क्योंकि अगर आप अपनी प्रेमिका से अपना प्यार ऐक्सप्रैस ही नहीं कर पाए तो यकीनन आगे गलतफहमी ही पैदा होनी है.
सुननेकहने के लिए यह बढि़या है कि प्यार किया तो जताना क्या, पर भई, प्यार जता दोगे तो क्या कुछ बिगड़ जाएगा? हमारी मानो तो प्यार बढ़ेगा ही. इंसानों ने लाखों सालों के ह्यूमन डैवलपमैंट में कुछ फीलिंग्स और एक्सप्रैशन डैवलप किए हैं तो जाहिर है इन का यूज अपनी फीलिंग्स जताने के लिए ही किया जाता है.
अब सुनिए पौइंट की बात, प्यार दबा के नहीं, जता के ही बढ़ता है. रोमांटिक फरवरी में वैलेंटाइन का मौका है. आप का क्रश, आप का प्यार जो भी हो, आप उसे जब तक ठीक से अपने दिल की बात एक्सप्रैस नहीं करेंगे तब तक उस के दिल तक आप की फीलिंग्स सीधी नहीं पहुंच पाएंगी.
नया जमाना है तो नए जमाने के कुछ सलीके हैं. इसलिए हम आप को बताने जा रहे हैं अपने प्यार को सादगीभरे तरीके से एक्सप्रैस करने वाले ऐसे गिफ्ट्स जिस से आप अपनी प्यारभरी फीलिंग्स को आसानी से अपनी गर्लफ्रैंड को कन्वे कर दें.
हैंड रिटन लैटर विद चौकलेट : ओल्ड इस गोल्ड. यकीन मानिए तरीका पुराना है पर आज भी अपनी बातों को सब से सलीके से कहने और सरप्राइज देने के लिए एकदम कारगर. आप ने पूरे साल अपनी प्रेमिका को व्हाट्सऐप, इंस्टाग्राम या फेसबुक में बहुत मैसेज भेजे होंगे, लेकिन उन प्लेटफौर्म्स में न वह दम है न खास वजन. हैंड रिटन लैटर जो कमाल पहले करते थे, जैसा रोमांसिज्म पहले जगाते थे आज भी वे उतने ही कारगर हैं. यह नया एक्सपीरियंस देगा और एक्साइटेड भी होगा.
फोटो कोलाज : यह एक आइडल वैलेंटाइन डे गिफ्ट है. अपनी प्रेमिका के साथ बिताए गए यादगार पलों की तसवीरों का कोलाज चेहरे पर खुशी ला देता है. परिपक्व हो चुके प्रेमियों के लिए यह एक बेहतरीन विकल्प है.
स्पैशल प्लांट के सीड्स : अब यह हैरान कर सकता है कि सीड्स (बीज) गिफ्ट देने की भी कोई चीज है. देखिए, किसी रैस्टोरैंट में डिनर या लंच के लिए जाना बड़ी बात नहीं, या गर्लफ्रैंड को शौपिंग कर गिफ्ट देना भी बड़ी बात नहीं. लेकिन लव बौंडिंग समय के साथ बढ़े, इस के लिए ऐसी चीज अगर आप अपनी गर्लफ्रैंड को देते हैं जिस का वह खयाल रखे तो इस से रिश्ता मजबूत होगा.
पेट् (लिटल डौगी) : रिलेशनशिप केयरिंग करना सिखाता है. अगर आप की प्रेमिका या गर्लफ्रैंड पेट् पालना पसंद करती है तो उसे एक सुंदर सा पेट् गिफ्ट में दे सकते हैं. डौमी उस की पसंद का हो, यह ध्यान रखना बहुत जरूरी है.
अपने हाथ से बनाई स्पैशल फूड डिश : कोविडकाल में बाहर निकलना सेफ नहीं. कहीं घूमना एक बेहतर औप्शन हो सकता था लेकिन ऐसी सिचुएशन में बाहर निकलना ठीक नहीं तो आज सब से अच्छा औप्शन यह है कि घर में इस दिन को पूरी तरह से एंजौय किया जाए. गर्लफ्रैंड के लिए स्पैशल डिश बनाई जा सकती है. प्यारभरी कोई रोमांटिक फिल्म देख कर एक अच्छे दिन का गिफ्ट दिया जा सकता है.
भरोसा : किसी भी रिश्ते में भरोसा सब से अहम होता है. आप तमाम गिफ्ट खरीद के दे सकते हैं, पर भरोसा पाना और भरोसा देना बहुत जिम्मेदारी का काम होता है. भरोसा देना भी हर किसी के बस का नहीं. डरिए नहीं, मेरे भरोसे का मतलब यह भी नहीं कि जनमजनम तक साथ रहूंगा टाइप, ऐसा भरोसा भी बचकाना ही है.
ऐसा भरोसा हो जिस में आप की पार्टनर को आप के साथ कम्फर्ट महसूस हो, जब तक वह आप के साथ है तब तक आप उसे कमिटैड लगें, आप से कोई बात कहने में वह ि झ झके नहीं, चाहे आप की कमजोरियां ही क्यों न हों और किन्हीं अगरमगर से आशंकित न हो.