‘‘अरे, तुम्हारा फोन कितनी देर से बिजी आ रहा था, किस से बात कर रही थी?’’

‘‘अपनी छोटी ननद से.’’

‘‘क्यों, अभी 2 दिनों पहले भी तुम ने यही बताया था कि ननद से बात कर रही थी.’’

‘‘हां, उस दिन बड़ी ननद से बात कर रही थी.’’

‘‘पर इतनी बात क्यों करती हो ससुराल वालों से?’’

‘‘अरे, तुम्हें बताया तो था कि मेरे उन सब से अच्छे संबंध हैं.’’

‘‘पर बड़ी से तो तुम ने कुछ मनमुटाव बताया था न?’’

‘‘नहीं, अब ऐसा कुछ नहीं. वे तो पुरानी बातें थीं, अब समय के साथ सब ठीक हो

गया है.’’

‘‘फिर भी, क्यों करनी है ससुराल वालों से इतनी बातें?’’

‘‘मु?ो अच्छा लगता है. जब सब अच्छी तरह बात करते हैं तो क्यों दूरियां रखें.’’

‘‘तुम्हें जो करना है करो, मेरा फर्ज तुम्हें सम?ाना था, तुम्हें सम?ा नहीं आ रहा तो तुम्हारी मरजी,’’ चिढ़ कर नीमा ने फोन रख दिया.

रीता ने ठंडी सांस ली, परेशान हो गई है वह नीमा के हर समय के ज्ञान से. रीता का कहना है, ‘‘नीमा मेरी बहुत अच्छी दोस्त है पर इतनी डौमिनेटिंग हो जाती है कि बिना मांगे सलाह देदे कर बोर कर देती है. जरा भी लाइफ में स्पेस नहीं देती, जो बात सुनेगी, उस में टांग अड़ाएगी. अरे भई, मेरे पास भी है दिमाग. मेरी ही उम्र की तो है वह, मैं क्या कोई बच्ची हूं. दोस्ती में स्पेस भी चाहिए होता है, नीमा तो यह बात जानती ही नहीं.’’

  1. दोस्ती बोझ तो नहीं

अनीता की भी यही परेशानी है. फेसबुक पर उस के और उस की पक्की सहेली रीमा के बहुत सारे कौमन फ्रैंड्स हैं. रीमा की एक कौमन फ्रैंड उमा से अनबन हो गई. जब भी उमा की किसी पोस्ट पर अनीता कोई अच्छा कमैंट करती तो रीमा अनीता की जान खा जाती, ‘‘क्यों किया तुम ने उस की पोस्ट पर कमैंट, जाओ, अभी डिलीट करो, तुम्हें पता है न, मैं उसे पसंद नहीं करती.’’

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...