एक लड़की जब शादी के जोड़े में सजती है तो दुल्हन बनने के साथ सजते हैं बचपन से उसकी आँखों में सजे सपने, उसके माता पिता की उम्मीदें और ससुराल वालो के लिए दुल्हन के रूप में होता है लक्ष्मी का आगमन.

जिसके आने से उनके परिवार की ,मान सम्मान की वृद्धि होती है।क्योंकि शादी सिर्फ पति पत्नी के बीच का रिश्ता नहीं होता बल्कि दो परिवारों का मेल होता है. शादी के बाद लड़की के दो घर हो जाते हैं एक मायका और एक ससुराल, ससुराल जहाँ उसे यह अहसास होता है कि अब उसे इस रिश्ते को बड़ी ही खूबसूरती से सहेजना है और अपनी इच्छाओं के साथ अपने परिवार की इच्छाओं का भी ख्याल रखना होगा।ससुराल में आपका पहला इंप्रेशन अच्छा होना चाहिए जिससे की रिश्तों में अच्छी बॉन्डिंग
बन सकें.

ऐसे में उनका प्यार पाने के लिए दुल्हन को कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है .मान सम्मान दें -एक लड़के की यही प्राथमिकता होती है की उसकी पत्नी उसके माता पिता को अपने माता पिता समझे
इसलिए जरूरी है कि ससुराल पक्ष में अपने बड़ो का आदर सम्मान करें। एक अच्छी बहू बनने के लिए अपनी सास के साथ ज्यादा और अच्छा समय बिताएं।यदि घर में बच्चे हैं तो उन पर गुस्सा न करें बल्कि प्यार से पेश आएं.

ससुराल की महिलाओं से अच्छी बॉन्डिंग होने पर परिवार के बाकी लोग भी आपसे संतुष्ट हो जाते हैं।
कुशल गृहणी कहते हैं घर वालों या पति के दिल में जगह बनानी है तो अच्छा खाना बना कर खिलाओ तो आप उनका प्यार पा सकती हैं चाहे आप नौकरी पेशा हो या नहीं, लेकिन हर कोई आप में एक कुशल गृहणी का गुण देखना चाहता है. अगर आप रसोई के कामकाज में निपुण हैं तो आपसे निश्चित ही सभी खुश हो सकते हैं.
अच्छा लुक है जरूरी
हल्का मेकअप और सुंदर कपड़े पहने क्योकि शादी के बाद नई नवली दुल्हन को देखने महमान आते है तो आपका फर्स्ट इम्प्रैशन आपको सभी की प्रसंशा का पात्र बना सकता है जिससे आपके ससुराल वालो का भी सम्मान बढ़ता है.
नकरात्मक बातों से करें परहेज
यदि आप से आपकी सास कुछ कहती हैं तो उसे दिल पर न ले क्योंकि हो सकता है वो उनका समझाने का तरीका हो ,क्योंकि आपकी खुद की माँ भी कभी कभी समझाते समय आपसे थोडे सख्त रवैये से बोली होंगी इसलिए कभी भी अपने पति से घर वालो की चुगली न करें और न ही अपने पति की कोई बात किसी से कहे क्योंकि ऐसा करने से आपका रिश्ता कमज़ोर पड़ सकता हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...