अगर आप को लगता है कि स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी शाओमी सिर्फ मोबाइल फोन ही बनाती है तो आप गफलत में हैं अगस्त 2011 में चीन से शुरुआत करने वाली कंपनी शाओमी अपने स्मार्टफोन के लिए विश्व में सब से चर्चित और सब से अफोर्डेबल मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनी के रूप में जानी जाती है. शाओमी का चीन के बाद विश्व में सब से बड़ा बाजार कोई है तो वह भारत है. लेकिन अगर आप को लगता है कि शाओमी केवल स्मार्टफोन ही बनाती है तो आप गफलत में हैं. शाओमी के सभी गैजेट्स भारतीय बाजारों में उपलब्ध नहीं हैं. इसीलिए कइयों को शाओमी के गैजेट्स के बारे में अंदाजा ही नहीं हैं.

शाओमी के गैजेट्स आम लोगों को बड़े ही हैरान करने वाले हैं. इन में कुछ बाजारों में उपलब्ध है और बहुत ऐसे हैं जो भारतीय बाजारों में अभी तक उपलब्ध नहीं हैं. हालांकि कुछ सालों में ये जरूर भारतीय बाजारों में भी उपलब्ध हो जाएंगे. लेकिन यदि आप को इन में से कुछ भी पसंद आ जाए तो आप शाओमी की औफिशियल वैबसाइट पर जा कर इंटरनैशनल मार्केट से ये चीजें खरीद सकते हैं.

ये भी पढ़ें- संवेदनशीलता सीमा में हो

1. एमआई हाई कैपेसिटी इंक पेन :

शुरुआत करते हैं सब से बेसिक चीज से. साधारण सा दिखाई देने वाला यह पेन शाओमी का हाई कैपेसिटी इंक पेन है. शाओमी का दावा है कि यह किसी नौरमल जेल पेन से 4 गुना ज्यादा चलता है.

इस में इस्तेमाल की जाने वाली इंक जैपनीज एमआईकुनी इंक है जोकि लिखने के बाद बिना धब्बा छोड़े जल्द ही सूख जाती है. 0.5 एमएम की स्प्रिंग बुलेट निब कागज पर स्मूदली और शार्पली लिखने में मदद करती है. यह वाइट और ब्लैक 2 वैरिएंट में उपलब्ध है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...