नई हुंडई क्रेटा के इंटीरियर की बात करें तो यह बेहद ही शानदार तरीके से डिजाइन किया गया है, जिसमें दो पैनोरमिक सनरूफ दिया गया है. दरअसल, जब आप पैनोरमिक सनरूफ को ओपन करेंगे तो कार के अंदर बैठकर आप बाहर की चीजों को बड़े आराम से देख पाएंगे.
हुंडई क्रेटा के अंदर वौइस से जुड़ा एक ऐसा फीचर दिया गया है, जिससे आप जब भी सनरूफ को ओपन या बंद करना चाहते हैं तो वह वौइस फीचर के जरिए एक्टिवेट या बंद किया जा सकेगा. इन सभी विशेषताओं को देखते हुए अपने सफर को कहें #RechargeWithCreta.
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...
सरिता से और