सामग्री

– 100 ग्राम मशरूम कटी हुई

– थोड़ा सा प्याज बारीक कटा

– थोड़ा सा अदरक व लहसुन कटा

– 10 ग्राम अखरोट

– 2 ब्रैडपीस

– थोड़ी सी धनियापत्ती कटी

– थोड़ा सा फ्लैक्स सीड पाउडर

– थोड़ा सा लालमिर्च पाउडर

– तलने के लिए तेल

– कोटिंग करने के लिए ब्रैडक्रंब्स

– लपेटने के लिए थोड़ा सा बेसन

– नमक स्वादानुसार.

विधि

– ब्रैड को छोड़ कर बाकी सारी सामग्री को ब्लैंडर में ब्लैंड करें.

– फिर ब्रैड को पानी में भिगो कर निचोड़ उसे मिक्स्चर में डालें.

– सारी सामग्री को अच्छी तरह मिक्स कर गोलियां तैयार कर उन्हें ब्रैडक्रम्बस में लपेट कर सुनहरा होने तक तलें और फिर गरमगरम सर्व करें.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...