फैस्टिव सीजन यानी कलर, ब्राइटनैस और ऐनर्जी से भरपूर वह समय जब दिल और दिमाग एक अलग तरह की खुशी व उत्साह से सरोबार रहता है. इस सीजन में ग्लैमर का तड़का लगाना और दूसरों से अलग दिखना है तो ध्यान रखिए निम्न बातों का :

कलर्स के साथ ऐक्सपैरिमैंट :  फैस्टिव सीजन में कलर्स का काफी चार्म रहता है. फैशन डिजाइनर इंदु कहती हैं कि फैस्टिव सीजन में ब्राइट कलर्स, जैसे औरेंज, यलो, निओन वगैरा पहनें. ये रंग मौके के अनुरूप आप की पर्सनैलिटी में ब्राइटनैस लाते हैं.

वैसे फैस्टिवल्स में ब्लैक कलर को भी अवौइड नहीं किया जा सकता. ब्लैक टौप्स, कुरतियां, कंधों से नीचे वाले टौप, वनपीस ड्रैसेज आदि गोल्डन ऐक्सेसरीज के साथ पहनेंगी तो आप अलग ही नजर आएंगी.

इंडो फ्यूजन :  शौपक्लूज की निदेशिका रितिका तनेजा कहती हैं, ‘‘देसी टच और आकर्षक लुक लिए इंडो फ्यूजन लुक अपनाएं. उपयुक्त भारतीय एथनिक चिक लुक के लिए प्रिंटैड बोहो ड्रैस को व्हाइट कलर के कैजुअल शूज के साथ पहनें. इस के संग सिल्वर मेटालिक वाच पहनें.’’

आप कुरती, सूट्स और स्कर्ट्स में भी फ्यूजन ला सकती हैं. आजकल क्रौप्स के साथ जींस और शौर्ट्स या फिर कुरती के साथ पलाजो भी स्टाइल में उपलब्ध है. फ्यूजन साड़ीज जैसे पेटीकोट की जगह स्ट्रैट पैंट्स विद साड़ी का फैशन भी काफी चल रहा है.

पिंक ऐंड यलो :  सीजन का ट्रैंड पिंक, यलो बोल्ड कलर के रूप में लोकप्रिय है. आप इन रंगों को सौलिड, कलर ब्लौकिंग में या ऐक्सेसरीज के साथ पहन सकती हैं.

लेयर्स का जलवा :  रितिका तनेजा कहती हैं ‘‘यह समय आप के पश्चिमी वार्डरोब का नहीं, बल्कि भारतीय पारंपरिक पहनावे का है. लेयर्ड अनारकलीकुरता या डबल लेयर्ड शेरवानी जैकेट, स्टाइल कुरते का चयन करें और आकर्षक फैशन स्टेटमैंट के लिए इसे पलाजो पैंट के साथ पहनें. बड़े झुमके, पौटली बैग, पीच लिप्स और चीक्स, स्मोकी आइज व पैरों के लिए फ्लैट मोजरीज या खुसास के साथ अपने लुक को संपूर्ण बनाएं.’’

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...