अगर आप की किचन कुछ बड़ी है और उस के मध्य में कुछ जगह बच रही हो तो आप अपनी किचन में आईलैंड अवश्य बनाएं. किचन आईलैंड आप की किचन को बेहतरीन लुक देगा. उस की सुंदरता और बढ़ जाएगी. इस के अलावा इस के और भी फायदे हो सकते हैं.

आईलैंड फिक्स्ड भी हो सकता है और मोबाइल भी. मोबाइल आईलैंड के कुछ अलग फायदे हैं.

आईलैंड के फायदे

- आईलैंड के नीचे दोनों तरफ आप अतिरिक्त कैबिनेट, ड्राअर और शैल्फ बना सकती हैं. इस तरह किचन आईलैंड में अतिरिक्त स्टोरेज के लिए जगह होगी.

- आप इस के  अंदर रिसाइकल बिन रख कर उस में किचन वेस्ट रख सकती हैं.

- आवश्यकता पड़ने पर यह अतिरिक्त डाइनिंग टेबल का काम भी कर सकता है. इस की दोनों तरफ आप कुरसियां रख सकती हैं.

- आप के घर में कोई पार्टी या गैटटुगैदर हो तो इस पर खानेपीने का सामान सजा सकती हैं.

- यह आप के लिए अतिरिक्त काउंटर स्पेस देगा. अगर आईलैंड मोबाइल हो और ऐक्स्ट्रा फ्लोर स्पेस की जरूरत पड़े तो इसे आप हटा सकती हैं.

- किचन आईलैंड में आप चाहें तो ऐक्स्ट्रा सिंक या वाशबेसिन भी रख सकती हैं.

- आईलैंड टौप के मध्य में आप गुलदस्ते में फूल या अन्य सजावट का सामान रख सकती हैं.

- आप इसे अपनी निजी जरूरत के अनुसार बनवा सकती हैं. अगर यह स्थाई हो तो इस में बिजली और पानी की लाइन रख कर मिक्सी, टोस्टर आदि यंत्र भी रख सकती हैं.

- आप चाहें तो किचन आईलैंड में बरतन धोने की मशीन डिशवाशर भी लगा सकती हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...