मौनसून की बारिश यकीनन गरमी से राहत दिलाती है, मगर इस सीजन में परेशानियां भी कम नहीं होती हैं, जैसे जलभराव के कारण जाम में फंस जाना, बारिश में भीग जाना, कपड़ों पर दागधब्बे लग जाना आदि.

माना कि मौनसून की इन परेशानियों से बचा नहीं जा सकता, लेकिन इस सीजन के अनुकूल परिधान पहन कर परेशानियों को कम जरूर कर सकती हैं. पेश हैं, इस मौसम के कुछ ड्रैसिंग टिप्स:

जींस और कौरडरौय को करें अवाइड

भले ही ये आप को कितने ही पसंद क्यों न हों, लेकिन इन्हें पहन कर आप बारिश में भीग गईं तो ये आप को खासी परेशानी दे सकते हैं. ये काफी मात्रा में पानी सोख लेते हैं और फिर जल्दी सूखते भी नहीं हैं. सूखने में कम से कम 1 दिन लग ही जाता है. फिर इतने ज्यादा भीगे कपड़े पहनने से न केवल आप असहज महसूस करेंगी, बल्कि ये आप के शरीर को नम भी कर सकते हैं. इतना ही नहीं फंगल एवं बैक्टीरियल संक्रमण से भी ग्रस्त कर सकते हैं.

चुनें शौर्ट एवं कैप्री

कैप्रीज, शौर्ट, स्कर्ट इस मौसम के लिए बैस्ट हैं. ये न केवल आप को कूल और आरामदायक रखेंगे, बल्कि बारिश में फंस जाएं तो असुविधा भी कम होगी. हां,यह सुनिश्चित कर लें कि कैप्री शरीर से चिपकने वाली यानी बहुत टाइट न हो. पर्याप्त ढीली हो, ताकि जल्दी सूख सके. शौर्ट भी ऐसा हो जिस पर रोड पर चलते समय छींटों के दाग न पड़ें.

चुनें गहरे और चमकीले रंगों की ट्यूनिक

मौनसून गहरे और चमकीले रंग पहनने का मौसम होता है. ट्यूनिक को पैरों में फ्लैट फ्लिप फ्लौप के साथ, लाइट लैगिंग या कैप्री के साथ स्टाइल किया जा सकता है. ऐसी ड्रैसिंग बेहद आरामदायक अनुभव देती है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...