इसमें कोई दो राय नहीं कि हमारे पास जितनी ज्यादा सूचनाएं होती हैं, हम उतने ही स्मार्ट समझे जाते हैं. लेकिन लोगों की इस कमजोर नस का फायदा उठाते हुए कंटेंट से बेहद गरीब, बड़ी तादाद में ऐसी वेबसाइटें हैं जो उत्तेजनाओं से लबरेज अपने चटपटे शीर्षकों का ऐसा प्रपंच रचती हैं कि आप इनके चंगुल में फंसकर अंत में निराशा से अपना सिर थाम लेते हैं. लोगों के कौतूहल के मनोविज्ञान का ये इस हद तक दोहन में लगी हैं कि इन्हें परवाह नहीं है कि आप इस सबसे बीमार भी हो सकते हैं. फिल्मी सितारों सहित हर क्षेत्र के सेलिब्रिटीज की किसी बहुत मामूली सी जानकारी को भी ये वेबसाइटें दर्शकों का ट्रैफिक अपनी ओर खींचने के लिए, इस कदर तोड़ मरोड़कर और सनसनी का तड़का लगाकार परोसती हैं कि हर बार इस दुष्चक्र में फंसने के बाद लोगों का मन कसैला हो जाता है. उदाहरण के लिए पिछले दिनों करीना कपूर के संबंध में तमाम वेबसाइटों ने एक ऐसी उत्तेजक खबर चलायी जिसे जानकर कोई भी अपना माथा पीट सकता है.
लेकिन खबर तक पहुंचने के पहले जरा देखिये वेबसाइटों ने इसे किस तरह के शीर्षकों से पेश किया.
Û करीना ने खोला अपनी सौतन का वह राज, जिसे सुनकर आप सन्न रह जाएंगे.

ये भी पढ़ें- लंच में बनाएं ब्रेड बिरयानी

Û सार्वजनिक रूप से करीना ने अपनी सौत का किया पर्दाफाश.
इस जैसे करीब एक दर्जन शीर्षकों को पढ़ने के बाद फिल्मी लोगों की जानकारी रखने वाले लोग शायद ही इस शीर्षक पर क्लिक करने का मोह छोड़ पाये हों. ज्यादातर लोगों को लगा कि जरूर करीना ने अपने पति की पूर्व पत्नी अमृता सिंह के बारे में कुछ ऐसा कहा है, जिसे सुनकर अमृता के प्रशंसक सन्न रह जाएंगे या उन्हें धक्का लगेगा. लेकिन इन शीर्षकों से अपनी साइट खुलवा लेने वाली वेबसाइटों तक जब लोग पहुंचते हैं तो पता चलता है कि करीना ने सिर्फ यह कहा है, ‘मैं अमृता सिंह की एक सीनियर अदाकारा के रूप में इज्जत करती हूं.’ अब भला बताइये इसमें कौन सी ऐसी बात है, जिसे सुनकर आप सन्न रह गये या कि आपको इसमें कुछ पर्दाफाश करने जैसा लगा हो.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...