हुंडई वरना के स्टाइलिश लुक के अलावा इसे पसंद करने की एक खास वजह इसका इंजन भी है. नई वरना में 1.5 लीटर डीजल इंजन की वजह से 113 बीएचपी और 25.5kmpl टार्क तक का माइलेज मिलेगा. नई वरना 115 हॉर्स पावर वाले 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ लॉन्च हुई है, जो माइलेज के मामले में पुराने मॉडल से काफी बेहतर है.
वहीं इस कार में नेचुरली एस्पीरेटेड पेट्रोल इंजन है, जो 114 हॉर्स पावर की ताकत के साथ मिलेगा यानी जरूरत पड़े पर आप इसे अपने हिसाब से बढ़ा सकते हैं. साथ ही डीज़ल इंजन का मजबूत मिड-रेंज टॉर्कआपको इन-गियर एक्सीलेरेशन देता है, जिससे ड्राइव करते समय आपको बार-बार गियर शिफ्ट करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. जो आपकी ड्राइव को आसान बनाने के लिए काफी है. यानी ये दोनों वर्ल्ड बेस्ट इंजन हैं और इसिलए वरना #BetterThanTheRest है.