Aura के सभी इंजन ऑप्शन में से इसका 1.0-लीटर टर्बो जीडीआई पेट्रोल इंजन हमारा पसंदीदा है. यह तीन-सिलेंडर का इंजन 98 बीएचपी की पावर Aura 17.5 किलोग्राम का टॉर्क निकालती है.

हुंडई Aura जैसी हल्की गाड़ी में एक टर्बो-पेट्रोल इंजन चार चांद लगा देता है. इसके थ्रोटल पर हल्का सा ज़ोर डालते ही यह इंजन शानदार टॉर्क की एक लहर बनाता है जो आपको तेज़ी से आगे बढ़ाता है. इसकी यह चाल आपको Aura की लत लगा देगी.

ये भी पढ़ें- Hyundai #AllRoundAura ने मार्केट में मचाई धूम

यह अनुभव तब और भी शानदार हो जाता हैजब बेहतरीन तरीके से मैच किए हुए अनुपात के साथ इसका 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन पहियों के रास्ते ज़मीन तक बिजली जैसी ताकत पहुंचाता है. इसके स्पोर्टी इंजन के साथ मेल खाने के लिएटर्बो पैक वाली सभी Aura को एक ऑल-ब्लैकयानी पूरे काले रंग के इंटिरियर से सजाया गया हैजिसमें सीटों पर लाल धागे की सिलाईएयर कंडीशनर वेंट में लाल रंग का हल्का इस्तेमाल, Aura फ्रंट ग्रिल में एक बहुत ही छोटा मगर आकर्षक टर्बो बैज इसके रूप को पूरा करता है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...