अगर आप पहली बार शेविंग करने जा रहे हैं या शेविंग के बाद आपके चेहरे पर दाने निकल आते हैं तो आपको कई प्रकार की सावधानी बरतने की आवश्यकता है. आज हम आपको स्टेप बाई स्टेप, दाढ़ी छीलने का तरीका बताएंगे, जिससे आपसे कोई गलती ना हो सके.
दाढ़ी लंबी है या छोटी : सबसे पहले शीशे के सामने खड़े हो जाए और देखें की दाढ़ी लंबी है या छोटी. लंबी दाढ़ी तुरंत नहीं बनाई जा सकती, इसके लिये सबसे पहले उसे ट्रिम करें और फिर उसके बाद रेजर से छीलें. अगर रेजर को ज्यादा दिनों तक चलाना है तो दाढ़ी को कैंची से ट्रिम कर लेना चाहिये और फिर ब्लेड चलानी चाहिये.
ट्रिम : दाढ़ी को ट्रिम करने से पहले यह देख लेना चाहिये कि दाढ़ी के बाल सूखे हुए हों. गीले बालों को ट्रिम करने से चेहरे पर घाव हो सकता है. अगर आप बालों को पकड़ कर ट्रिमिंग कर सकते हैं, तो वैसा ही कीजिये.
गरम पानी से धोएं : जब दाढ़ी ट्रिम कर लें, तब हल्के गरम पानी से अपना चेहरा धोएं. गरम पानी स्किन के पोर्स को खोलता है तथा डेड स्किन को साफ कर के उसे कोमल बनाता है. गरम पानी का बिल्कुल उपयोग ना करें.
शेविंग आयल : अपने गीले चेहरे पर शेविंग क्रीम लगाने से पहले हमेशा शेविंग आयल लगाइये. शेविंग आयल लगाने से शेव करने में आसानी होती है और रेजर से जलन भी नहीं होती.
शेविंग क्रीमल : जब आप दाढ़ी पर शेविंग आयल लगा लें, उसके बाद शेविंग क्रीम को ब्रश की मदद से लगाएं. शेविंग ब्रश को गीला करें और उस पर क्रीम लगाएं. ब्रश को अच्छी तरह से अपनी दाढ़ी पर चलाएं जिससे पूरे एरिया पर झाग फैल जाए. अब कुछ मिनट तक के लिये क्रीम को दाढ़ी पर ठीक से सेट हो जाने दीजिये. उसके बाद जब दाढ़ी के बाल मुलायम हो जाएं तब उन्हें शेव करें.