पर्थ में पश्चिमी आस्ट्रेलिया विश्वविद्यालय में एआरसी सेंटर औफ एक्सीलैंस इन काग्निशन एंड इट्स डिसऔर्डर के शोधकर्ताओं की टीम ने पाया गया है कि महिलाएं पुरुष के चेहरे के कुछ खास लक्षणों को देख कर उस के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का अंदाजा लगा सकती हैं.

बायोलौजी लेटर्स जर्नल में प्रकाशित इस रिसर्च को डा. गिलियन रोड्स ने अपनी टीम के साथ मिल कर किया है. रिसर्च में शामिल महिलाओं को पुरुषों की तस्वीरें दिखाई गईं और उन से इन पुरुषों के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर होने की संभावना के बारे में पूछा गया. इन तस्वीरों में शामिल पुरुषों के बारे में पहले से कोई जानकारी नहीं दी गई थी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sarita (@sarita_magazine)

रिसर्च के नतीजे काफी दिलचस्प रहे. महिलाओं के अनुमानों का विश्लेषण करने पर पाया गया कि उन्होंने जिन पुरुषों को चीटर बताया वह सच में एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर कर रहे थे. हालांकि, रिसर्च कर्ताओं का कहना है कि ये नतीजे शुरुआती हैं और अभी और जांच की जरूरत है.

आइए जाने ऐसे कौन से चीजे हैं. जिन से पति या बौयफ्रैंड के अफेयर का पता चलता है. क्यों न ऐसे स्किल को हम भी डेवलप करें.

वह अपने लुक्स को ले कर पहले से ज्यादा सेंसिटिव हो गया हो तो दाल में कुछ काला है

अगर वह पहले आप के बारबार कहने पर भी खुद का ध्यान नहीं रखते थे और बेपरवाह से घूमते रहते थे लेकिन कुछ दिनों से उन के व्यवहार में अचानक से कुछ चेंज आ गया हो तो समझ लीजिए खतरे की घंटी बज चुकी है.

जब कोई व्यक्ति किसी के प्यार में होता है, तो वह अपनी पसंद भूल कर दूसरे के मुताबिक खुद को ढालने लगता है. इस में कपड़े पहनने से ले कर एक्सरसाइज करने और हेल्दी खाने, घर पर कम रुकना जैसे बदलाव शामिल हो सकते हैं.

अगर पहले उसे 2 -2 दिन तक शेव करने का होश नहीं रहता था औफिस में भी 1-2 दिन छोड़ कर शेव करता था पर अचानक से वह छुट्टी वाले दिन भी शेव करें तो इस का मतलब वह खुद पर धयान रख रहा है. लेकिन आप के लिए इसे हजम करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है.

अपने हेयर स्टाइल को उन्होंने चेंज किया हो, अपना शैम्पू चेंज किया हो और बालो में सीरम आदि भी लगाना शुरू किया हो, तो इस की वजह कुछ और भी हो सकती है.

अकसर अब आप उन्हें शीशे के सामने खुद को निहारते हुए देखें तो समझ जाएं कहानी कुछ और ही बन रही है.

आजकल उन्होंने परफ्यूम लगाना शुरू कर दिया हो, कई कंपनी के परफ्यूम वे लगाने लगे जो जोकि पहले कभी नहीं लगते थे. या फिर किसी और परफ्यूम की खुशबू उन में से आने लगे तो वजह बड़ी भी हो सकती है. हो सकता है कि उन का वक्त आजकल किसी और के साथ बीत रहा हो.

अगर उन की बौडी पर कोई बाल आदि मिले तो पूछताछ करनी तो बनती है भले ही आप श्योर न हो लेकिन पूछताझ कर के उन के झूठ को पकड़ने की कोशिश तो की ही जा सकती है अगर कुछ गलत कर रहे हैं.

अपनी बौडी पर टाइम लगाने लगे तो अलर्ट हो जाइए

अब ये आप को पता करना है कि वो किसी काम्पिटीशन की तैयारी करने के लिए सब कर रहे हैं या फिर किसी लड़की को इम्प्रेस करने की तैयारी हैं.

पहले से बहुत ज्यादा डाइट कान्शियस हो गए हो और अपना खाना डाइट के अनुसार खाना शुरू कर दिया हो. यहां तक की डायटीशियन से मिल कर अपना डाइट चार्ट बनवाया हो वो भी आप से चोरी छिपे. जबकि पहले आप के लाख कहने पर भी वे कुछ भी अनहैल्थी खा ले लेते थे.

जिम में जाना शुरू कर दिया हो, तो हो सकता है ये किसी से मिलने के लिए ही वहां जाते हों. इसलिए अपने आंख कान खुले ही रखें.

बौडी लेंग्वेज से दिल का हाल चेहरे पर आ जाता है

बौडी लेंग्वेज एक ऐसा तरीका है जिस से दिल का हाल चेहरे पर आ जाता है और आप उन्हें पकड़ सकते हैं.

आप के लाख कोशिश करने पर भी वे आप से नजरे चुराने लगें. आप की आंखों में आंखें डाल कर बात करने से हिचकिचाने लगें. इधरउधर देखने लगें, उन की आंखों में एक अपराधबोध नजर आए तो समझ जाएं कि वह किसी गलत रास्ते पर आगे बढ़ चुके हैं.

यदि आप दोनों के बात करते वक़्त वो आप के चेहरे की तरफ देख भी नहीं पा रहा है, तो इस का मतलब यही निकलता है कि शायद वो आप को धोखा दे रहा है.

उन की भावनाएं आप के लिए बदलीबदली से लगती हो चेहरे पर वो पहले वाला प्यार नजर आना बंद हो जाए और एक बेरुखी और ख़ामोशी सी छा जाए तो मामला गड़बड़ है.

मूड स्विंग होने लगे तो नोट करें

अगर आप का साथी अचानक से हे बहुत मूडी हो गया हो, कभी एकदम से खुश नजर आए तो कभी अचानक बेवजह नाराज हो जाए, तो समझ लीजिए आप के आलावा भी कुछ और चल रहा है.

अकेले में बैठ कर मुसकराना भी बेवजह नहीं है, इसे समझें और जल्द ही इस मुसकराहट की तह तक जाएं.

आप उन के कदमों में स्प्रिंग और उन के होठों पर सीटी बजती हुई देखते हैं. फिर अचानक, वे खाने की मेज पर उदास हो जाते हैं. वे हंस रहे होते हैं और चुटकुले सुना रहे होते हैं, और फिर अचानक, उन के फोन पर कोई संदेश आता है, और पूरा माहौल बदल जाता है. वे अचानक चिड़चिड़े हो जाते हैं और अकेले रहना चाहते हैं. उन के रवैये और अनिश्चित मूड में यह अचानक बदलाव इस बात का संकेत हो सकता है कि आप का साथी आप को धोखा दे रहा है.

यदि वह किसी झूठ को छिपाने की कोशिश कर रहा है तो वह अपनी बात को जस्टिफाई करने के लिए बेतुके उदहारण देगा जिस का कोई सेन्स नहीं है.

अगर पार्टनर आप को धोखा दे रहा है तो किसी और के धोखे के बारे बात करने पर वह उस टौपिक से बचेगा और ज्यादा कुरेदने पर नाराज़ हो कर चला जाएगा.Community-verified icon

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...