जी हां अक्सर शादी के बाद लड़कियां खुद को एडजस्ट नहीं कर पाती हैं क्योंकि उन्हें अचानक से दूसरे घर में जाकर हमेशा के लिए रहना होता है और ऐसे में जब उन्हें दिक्कत होती है, उनके मन मुताबिक चीजें नहीं हो पाती या नहीं मिल पाती हैं तो वो अपने पति पर दबाव बनाती हैं कहीं बाहर रहने के लिए और परिवार से दूर अलग रहने के लिए. ऐसे में परिवार भी टूटता है और घर में रिश्ते भी खराब होते हैं. खटास आ जाती है रिश्तों में. ऐसे में अगर आप चाहती हैं कि सब कुछ ठीक रहे तो अपनाए ये 7 तरीकें.
- सबसे पहले पति के परिवार को अपना ही परिवार समझे क्योंकि शादी के बाद वो आपका परिवार होता है जब तक आप उसे अपना नहीं समझेंगी तब तक उस परिवार को अपना नहीं पाएंगी और अनकंफर्टेबल फील करेंगी. इसलिए घर के हर सदस्य को जाने समझे उनके तौर तरीके समझें, कौन कैसा है उससे बात करके ही आपको पता चलेगा उन्हें भी अपनी तरफ आकर्षित करने की कोशिश करें. इस तरह आप परिवार में एडजस्ट जल्दी हो जाएंगी.
- जब आप परिवार में एडजस्ट हो जाएंगी तो आपको उस घर में सारे तौर-तरीके समझने में कोई दिक्कत नहीं होगी.फिर आप सब खुद समझने लगेंगी कि आपको क्या करना है और क्या नहीं और परिवार से आपका संबंध भी अच्छा बनेगा.
3. अगर आपको कोई दिक्कत है तो अपनी सास से भाभी से जेठानी से शेयर करें अगर आपको कुछ पता नहीं है या आप कुछ भी अपने हिसाब से चाहती हैं जो आपको मन मुताबिक नहीं मिल रहा है तो आप उनसे कहिए वे बेशक आपकी मदद करेंगी और आप और भी ज्यादा अच्छे से एडस्ट हो पाएंगी.