घर की सफाई सिर्फ दिखावे और खूबसूरती के लिए ही नहीं, बल्कि आपके परिवार के स्वास्थ्य के लिए भी जरूरी है. रसोई विशेषज्ञ कहते हैं कि घर के कुछ ऐसे कोने होते हैं, जिनपर आपका ध्यान नहीं जाता है. लेकिन ये कोने सबसे ज्यादा गंदे होते हैं. जैसे किचन कैबिनेट, रैक और एग्जौस्ट फैन की तरफ ज्यादा ध्यान देने की जरूरत होती है.

आइए हम बताते हैं आपके घर का वो कौन सा कोना है, जहां आप सफाई नहीं कर पाती है.

  1. किचन और बाथरूम के एग्जौस्ट फैन के ब्लेड के साथ ही इसकी खिड़की में भी धूल और तेल की परत चढ़ी होती है. इसे नियमित साफ करना बहुत जरूरी है.
  2. किचन कैबिनेट और रैक के ऊपरी हिस्से धूल और धुएं के कारण बहुत गंदे हो जाते हैं. इसके ऊपर भाप और धूल से गंदगी जम जाती है, जिसे साफ करने में बहुत मुश्किल आती है.
  3. गीजर के ऊपर कभी किसी का ध्यान नहीं जाता, जहां सालों से गंदगी की परत जमा होती रहती है.
  4. स्विच बोर्ड को हर रोज साफ करना चाहिए क्योंकि यहां कीटाणु आसानी से पनपते हैं.
  5. पेंटिंग हटा के उसके पीछे दिवार को नियमित साफ करते रहना चाहिए.
  6. ट्यूबलाइट के ऊपरी हिस्से पर बहुत आसानी से धूल जम जाती है, जिसे साफ करते रहना चाहिए.
  7. एसी के साथ ही वोल्टेज रेग्युलेटर के ऊपरी हिस्से को भी साफ करना चाहिए.
  8. आपके चमकते सिंक भी गंदगी छिपाए रहते हैं. उसके निचले हिस्से की सफाई भी नियमित किया करें.
  9. सोफे और दीवार की बीच की जगह में गंदगी जमा होती है. जगह कम होने से वहां की सफाई भी रोज नहीं हो पाती है. सोफा रोज हटाकर सफाई करना मुश्क‍िल होता है. ऐसे में कुछ दिन बाद-बाद इन्हें साफ करना चाहिए.
  10. घर की ऊंची खिड़कियों पर रोजाना सफाई कर पाना मुश्कि‍ल होता है, लेकिन यहां भी हर कुछ दिन में सफाई होती रहनी चाहिए.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...