ठंड के मौसम में अपने स्किन की देखभाल और चेहरे पर ग्लो लाना आसान नहीं होता. कठोर मौसम का स्किन पर बुरा असर पड़ता है. इस मौसम में त्वचा पर बहुत ज्यादा रूखापन आ जाता है और त्वचा खींची खींची बेजान सी नजर आने लगती है. अपनी त्वचा को बचाना हो तो अपनाइये ये टिप्स.
मौइस्चराइजर बदलें
अगर आप गर्मी और बसंत वाले मौइस्चराइजर का इस्तेमाल ठंड में भी कर रहे हैं तो इसे बदल दें. ऐसे मौइस्चराइजर का चुनाव करें जो ठंड के लिए उपयुक्त हों. ठंड में अपने स्किन को ग्लो कराने के लिए ऐसे मौइस्चराइजर का इस्तेमाल करें जो पानी के बजाय तेल पर आधारित हो. तेल आधारित मौइस्चराइजर को इस तरह बनाया जाता है ताकि यह स्किन की परत को सुरक्षित रखें.
बिना संस्क्रीन के न निकलें घर से बाहर
यह तो हम सभी जानते हैं कि हल्के बादल और कुहासे के बावजूद भी 80 प्रतिशत सूरज की रोशनी हम तक पहुंच जाती है. ठंड के समय अपनी स्किन को ग्लो कराने के लिए यूवीए प्रोटेक्शन वाला कम से कम 15 एसपीएफ वाला संसक्रीन लगाएं. बेहतर होगा अगर आप बाहर जाने से पहले चेहरे और हाथों पर संसक्रीन की ज्यादा मोटी परत लगाएं.
गर्म पानी से नहाने से बचें
ठंड में स्किन ग्लो कराने का सबसे अच्छा तरीका यह है कि आप गर्म पानी से ज्यादा देर तक न नहाएं. इससे स्किन की बची—खुची नमी भी चली जाएगी. सुपर हौट बाथ से आप शानदार अनुभव कर सकते हैं, जबकि हौट शावर से स्किन का लचीलापन खत्म हो जाएगा और कोलाजन भी टूट जाएगा.