होली खेलने के बाद अगर आपको भी बालों से संबंधित समस्याएं हो जाती हैं तो आप यहां पर दिए गए फ्रूट मास्‍क को ट्राई कर सकती हैं. ये आपके बालों को लंबे, घने और मजबूत बनाएंगे.

केला और दही

अपने बालों की लंबाई के हिसाब से केला मैश कीजिये, उसमें थोड़ी सी दही और नींबू का रस मिलाइये. इस पेस्‍ट को अपने सिर पर करीबन 20-30 मिनट तक के लिये लगा रहने के बाद ठंडे पानी से धो लीजिये और माइल्‍ड शैंपू लगा लीजिये जिससे मुलायम बाल मिल जाएं.

पपीता और दूध

पपीता, दूध, दही और शहद मिला कर पेस्‍ट बनाइये और इस हेयर मास्‍क को 30 मिनट तक के लिये लगा लीजिये. इस मास्‍क से बालों की गंदगी साफ होगी और बाल चमकदार बनेगे.

स्‍ट्राबेरी और नींबू जूस

सिर की आम समस्‍याएं जैसे, रूसी, खुजली, बालों का झड़ना और चिपचिपाहट से राहत दिलाता है. थोड़ी सी स्‍ट्राबेरी लें और उसे पीस लें, उसमें शहद, दूध और नींबू का रस मिलाएं. मिक्‍स कर के बालों पर लगाएं और 15 मिनट के बाद सिर को शैंपू से धो लें.

आड़ू और दही

अगर आपकी सिर की त्‍वचा रूखी है, तो उसे इस खास मास्‍क से सही किया जा सकता है. एक पेस्‍ट तैयार करें जिसमें आड़ू, दही और पपीता या संतरा आदि फल मिला लें. इस पेस्‍ट को 20 से 25 मिनट तक के लिये लगा रहने दें और फिर ठंडे पानी और शैंपू से धो लें.

अमरूद और शहद

अमरूद में विटामिन ए पाया जाता है जो कि नए बालों की ग्रोथ और लंबाई को बढाता है. एक पका हुआ अमरूद लें, उसमें शहद, नींबू की कुछ बूंदे मिलाए और सिर पर 15 मिनट तक के लिये लगा रहने दें. उसके बाद बालों को शैंपू से धो लें.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...