इस में कोई संदेह नहीं है कि त्योहारी सीजन सेल के दौरान आप को अच्छी डील्स मिल सकती हैं. लेकिन इस के लिए आप को स्मार्ट होने की जरूरत है.

कीमतों की तुलना जरूरी : खरीदारी करते समय वस्तुओं की कीमतों की तुलना जरूर करें. कई बार ऐसा होता है कि नौन-सेल सीजन के मुकाबले त्योहारी सीजन सेल के दौरान कीमतें अधिक होती हैं.

नई वस्तुओं पर छूट नहीं : इस दौरान नए लौंच सामानों पर छूट मुश्किल से मिलती है. जैसे फ्लिपकार्ट पर एप्पल आईफोन सीरीज पर छूट उपलब्ध होगी, लेकिन इस में नए लौंच किए गए आईफोन-11 सीरीज शामिल नहीं हैं.

कैशबैक औफर : इन फैस्टिव सेल में आप को कई प्रोडक्ट्स पर कैशबैक औफर भी दिया जाएगा. अगर आप किसी खास बैंक के कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आप को किसी न किसी ईकौमर्स साइट पर कैशबैक का औफर मिल ही जाएगा. यह कैशबैक 5 फीसदी से ले कर 10 फीसदी तक होता है.

ये भी पढ़ें- DIWALI 2019: आओ मनाएं हरी भरी दीवाली

ऐसे में अगर आप 10,000 रुपए का स्मार्टफोन खरीदते हैं तो आप को 500 या 1,000 रुपए तक का मैक्सिमम कैशबैक औफर किया जाता है.

वहीं, कुछ स्मार्टफोंस पर आप को एक्सचेंज औफर भी दिया जाता है यानी कि आप अपने पुराने स्मार्टफोन को एक्सचेंज करा सकते हैं. अगर आप किसी कंपनी के नए स्मार्टफोन को खरीदना चाहते हैं तो अपने पुराने मौडल को एक्सचेंज करा कर डिस्काउंट ले सकते हैं. हालांकि, फैशन प्रोडक्ट्स पर आप को यह सुविधा नहीं मिलेगी. कुछ होम अप्लायंसेज पर भी एक्सचेंज औफर दिया जाता है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...