आमतौर पर मातापिता अपने बच्चों के जन्मदिन पर अपनी तरफ से तोहफा देते हैं, जिसे पा कर वे बहुत खुश होते हैं, लेकिन जब बच्चे बड़े हो जाते हैं, तो उन्हें भी चाह होती है अपने बच्चों से तोहफा पाने की. इसलिए हर बच्चे का फर्ज है कि अपने मातापिता के जन्मदिन पर उन्हें कोई न कोई तोहफा अवश्य भेंट करे. मातापिता की उम्र चाहे जो हो, उन्हें कुछ ऐसा क्रिएटिव उपहार दें जो उन्हें अच्छा लगे, उन के लिए उपयोगी हो और आप को मन की भी शांति मिले. मां और पिता दोनों के जन्मदिन पर भिन्नभिन्न तोहफे होने चाहिए, क्योंकि दोनों की जरूरतें अलगअलग होती हैं. अब परंपरागत स्वरूप वाले तोहफों का जमाना गया और इस के स्थान पर आ गए हैं आधुनिक गैजेट्स. इसलिए आप उन की जरूरत के मुताबिक गैजेट्स खरीद कर भेंट कर उन के जन्मदिन को खास बना सकते हैं.
मां के लिए तोहफा
आप की मां कामकाजी महिला हैं या गृहिणी? यदि वे कामकाजी हैं तो उन को तोहफा देने के लिए अनेक विकल्प हैं. उन्हें हैंडबैग दिया जा सकता है, जिस में वे कौस्मैटिक से ले कर गैजेट तक सुरक्षित रख सकती हैं. यदि आप की आर्थिक स्थिति मजबूत है तो आप विशेष सुविधायुक्त हैंडबैग औनलाइन खरीद सकते हैं, जो आप को 10 से 15 हजार रुपए तक में मिल सकता है. इस में लैपटौप, टैबलेट रखने की सुविधा होने के साथसाथ चार्जिंग के लिए तार भी लगा होता है. ब्रिटेन की एक कंपनी ने नैकलेस जैसा दिखने वाला हैडफोन बनाया है जो खासतौर पर महिलाओं के लिए डिजाइन किया गया है. इस का इस्तेमाल वे स्मार्टफोन में हैडफोन्स के साथसाथ नैकलेस की तरह भी कर सकती हैं. इस की शुरुआत ढाई हजार रुपए से होती है.
आजकल किचन गैजेट्स की भरमार है जो आप की मां के लिए मददगार होते हैं और उन का काम आसान कर देते हैं. इन्हें आप औनलाइन भी खरीद सकते हैं. यदि आप चाहें तो उन्हें निजी उपयोग के लिए पर्स भी दे सकते हैं. आजकल आधुनिक किस्म के पर्स आने लगे हैं, जिन में औटोमैटिक सैंसर भी लगे होते हैं. जैसे ही वे अपने पर्स में कोई चीज ढूंढ़ने लगेंगी, अपनेआप लाइट जल जाएगी. आप वायरलैस हैडफोन्स भी तोहफे में दे सकते हैं. इस में बायोमीट्रिक सैंसर लगे होते हैं. आप चाहें तो अपनी मां को हेयर ड्रायर भी भेंट कर सकते हैं. आजकल आम हेयर ड्रायर से भिन्न हेयर ड्रायर आने लगे हैं, जो महंगे अवश्य हैं, लेकिन बिजली कम खर्च करते हैं.
पिता के लिए तोहफा
पिता को जन्मदिन पर देने के लिए तोहफों की सूची काफी लंबी हो सकती है. स्मार्टफोन या टैबलेट्स के अलावा ऐसे गैजेट्स आ गए हैं जिन्हें आप अपने पिता को जन्मदिन पर उपहार में दे सकते हैं. अब तो इन गैजेट्स को औनलाइन खरीदने की सुविधा भी है. पिता को जन्मदिन पर उन के निजी उपयोग की चीज देनी चाहिए. कुछ गैजेट्स पहनने वाले हो सकते हैं, जैसे स्मार्ट बैल्ट बकल. इस में वे अपने क्रैडिट या डैबिट कार्ड रख सकते हैं. चीन की एक कंपनी ने बाजार में यूएसबी कफलिंक्स प्रस्तुत किए हैं, जो आप के पिता की शर्ट पर हमेशा एक पैनड्राइव या मैमोरीकार्ड की तरह मौजूद रहेंगे. इस में वे अपने औफिस के प्रैजैंटेशन से ले कर सभी जरूरी डाटा स्टोर कर सकते हैं. आप जो भी गिफ्ट दें वह सब से अलग और शानदार होना चाहिए. इस के लिए बजट से थोड़ा बाहर भी जाना पड़े तो जाएं, हर साल एक जैसा गिफ्ट देने के बजाय उस में विविधता लाएं. हां, लिफाफे में नकद राशि रख कर उन्हें कभी भेंट न करें.