संयुक्त परिवार में रहने के लाभ:

1. चीजें शेयर करने की आदत

सयुंक्त परिवार में रहना कई तरह से फायदेमंद साबित होता है. यहां आप चीजों को शेयर करना सीखते हो. चाहे खाना हो, रूम हो, खिलौने हो, कार हो या आलमारी, आप अपनी चीज़ें दूसरों के साथ बांट कर आनंद लेने का हुनर बचपन से ही सीख जाते हो. आप को इस का फायदा भी मिलता है. यदि कोई चीज़ जो जरुरी है और आप के पास नहीं वह घर के दुसरे सदस्य के जरिये आसानी से उपलब्ध हो जाती है. कभीकभी जीवन का ऐसा दौर भी आता है जब आर्थिक परेशानी आप का रास्ता रोकने को तैयार हो जाता है. ऐसे समय में भी सयुक्त परिवार की बदौलत आप परेशानियों से आसानी से उबर सकते हैं.

2. बरबादी कम होती है.

एक शोध की मानें तो जो लोग अकेले रहते हैं वे संसाधनों की बर्बादी 50 % तक ज्यादा करते हैं. एक साथ रहने का सब से अधिक फायदा यह है कि आप संसाधनों को बर्बाद नहीं करते। जो लोग अकेले रहते हैं वे बिजली, पानी, गैस जैसी चीज़ें भी अधिक खर्च करते हैं। उन्हें अधिक किराया देना पड़ता है और हर चीज़ अलग से खरीदनी पड़ती है. यदि घर में कई लोग होते हैं और आपस में खर्चे भी बांट लेते हैं जिस से ओसत रूप से कम पैसे खर्च होते हैं। जाहिर है मनी मैनेजमेंट संयुक्त परिवार में अधिक देखने को मिलता है.

3. कम तनाव

अकेले रहने वालों को जीवन में अधिक तनाव का सामना करना होता है, जबकि संयुक्त परिवार में लोग अधिक खुशहाल रहते हैं। ए‍क साथ रहने का यह भी फायदा है कि आप अधिक हेल्दी और हैप्पी रहते हैं। क्यों कि आप अपने दुःख दर्द दूसरों से बाँट पाते हैं. दुःख के समय किसी अपने का साथ और सर पर प्यार भरा हाथ बहुत मायने रखता है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...