दुनिया में तरहतरह के फैशन आतेजाते रहते हैं. जो फैशन ट्रैंड में होता है, ज्यादातर लोग उसी को फौलो करना ज्यादा पसंद करते हैं. आजकल डोपामाइन फैशन काफी ट्रैंड में है. होली जैसे उत्सव का माहौल हो या रैगुलर लाइफ में दूसरों पर पौजिटिव इंप्रैशन जमाना हो, डोपामाइन फैशन के रंग में आप भी रंग जाइए.

डोपामाइन फैशन आखिर है क्या? यह शब्द खुशी और सैटिस्फैक्शन के साथ जुड़ा होता है जो हमारे मूड और फीलिंग्स को बेहतर बनाने का काम करता है. आप सब ने डोपामाइन हार्मोन के बारे में सुना ही होगा.

डोपामाइन एक हार्मोन है जो हमारे शरीर में मौजूद होता है. इसे हैप्पी हार्मोन कहा जाता है क्योंकि जब भी हम खुश होते हैं तो दिमाग में डोपामाइन रिलीज़ होता है जिस से हमें खुशी का एहसास होता है. आप में किसी रंग, वीडियो, व्यक्ति, एक्टिविटी, सौंग या अन्य चीज़ों से डोपामाइन रिलीज़ हो सकता है. नैशनल इंस्टिट्यूट औन ड्रग एब्यूज के अनुसार डोपामाइन आप के मस्तिष्क में एक संदेशवाहक रसायन है जो आप को खुशी लाने वाले काम करने के लिए प्रोत्साहित करता है.

इस कौन्सैप्ट से ही प्रेरित है डोपामाइन ड्रैसिंग. यानी, ऐसी ड्रैसिंग जिसे देख कर और पहन कर आप का और सामने वाले का मूड अच्छा हो जाए. कपड़ों का हमारी भावनात्मक स्थिति पर गहरा असर पड़ता है. इस फैशन में वाइब्रैंट और ब्राइट कलर शामिल किए जाते हैं. साथ ही, ऐसे फैब्रिक और टैक्सचर लिए जाते हैं जिन्हें पहन कर अच्छा महसूस हो.

इस तरह कहा जा सकता है कि डोपामाइन ड्रैसिंग व्यक्तियों को ऐसे कपड़े पहनने के लिए प्रोत्साहित करती है जो उन्हें शारीरिक व भावनात्मक रूप से अच्छा महसूस कराते हैं. डोपामाइन ड्रैसिंग आमतौर पर जीवंत रंगों के चयन से जुड़ी होती है. इस में ऐसे कपड़ों की मांग शामिल है जो आराम और आत्मविश्वास पैदा करते हैं और चेहरे पर मुसकराहट लाते हैं. इस का मतलब कि आप जो भी और जिस भी रंग के कपड़े पहनते हैं वो आप के मूड को प्रभावित करते हैं. यह सिर्फ अच्छा दिखने के लिए नहीं, बल्कि बेहतर महसूस करने के साथ जुड़ा है. वो कपड़ें पहनें जिन्हें पहन कर आप अच्छे लगें भी और आप को खुशी भी मिले.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...