दीवाली हो और अपनों से उपहारों का लेनदेन न हो, ऐसा भला कैसे हो सकता है. इस बार अपनों को दीजिए अपने हाथों से बने उपहार और जीत लीजिए उन का मन ताकि पाएं त्योहार की असली खुशी.

दीवाली गिफ्ट्स की आसमान छूती कीमतों ने आम आदमी को जेब टटोलने पर मजबूर कर दिया है. कुछ लोग लिस्ट से अपने मित्रों और रिश्तेदारों की छंटनी कर रहे हैं तो कुछ लोगों ने मन मसोस कर इस बार गिफ्ट न देने का निर्णय कर लिया है. लेकिन ऐसा किसी किताब में तो नहीं लिखा कि तोहफे खरीद कर ही दिए जाएं. आप इस दीवाली अपने प्रियजनों को हैंडमेड तोहफे दे कर भी खुशियां बांट सकते हैं.

होममेड मिठाई

दीवाली का पर्व हो और मिठाइयों का जिक्र्र  न हो, ऐसा नहीं हो सकता. इस दीवाली आप घर पर ही मिठाई बना कर अपनों को भेंट करें. घर में बनी मिठाइयां हाईजिनिक होने के साथसाथ स्वास्थ्यवर्धक भी होती हैं. इस तरह आप अपने रिश्तेदारों और मित्रों को दीवाली पर स्वस्थ रहने का तोहफा दे सकते हैं. मिठाइयों में गुझिया, नारियल की बर्फी, बेसन के लड्डू, मैसूर पाक, घीए की बर्फी के अलावा घर में और बहुत कुछ भी आसानी से बनाया जा सकता है.

डैकोरेटिव ड्राइफ्रूट्स पैक

दीवाली में एकदूसरे को ड्राइफ्रूट्स पैक देने का भी बहुत चलन है. मार्केट में मिलने वाले डिजाइनर ड्राइफ्रूट्स पैक्स बहुत महंगे होते हैं. आप अपने मित्रों को ड्राइफ्रूट्स ही देना चाहते हैं तो बाजार से ड्राइफ्रूट्स ला कर घर में ही उसे आकर्षक टोकरियों और ट्रे में पैक कर गिफ्ट करें.

डिजाइनर मोमबत्तियां व दीए

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...