क्या आप जानते हैं करीना कपूर यानि बेबो ने अपनी शादी में शर्मिला टैगोर का वही शरारा पहना था जो सैफ की मां शर्मिला टैगोर ने अपनी शादी के दिन पहना था और पटौदी परिवार की परंपरा को निभाया था. बालीवुड की इसी तर्ज पर चलते हुए आज की युवतियों को भी पुरानी साड़ियों और लहंगों को रीसाइकल करके नया रूप देना और उसे पहन कर फ्लौंट करना खासा भा रहा है. इससे भावनात्मक जुडाव तो झलकता ही है, साथ ही पुराना फैशन धरोहर के रूप में भी जीवित रहता है. अगर फैशन डिजाइनरों की मानें तो मां, दादी या सास के लहंगे को अपनी शादी में पहनने का चलन आजकल फैशन में है.

बचपन से आपको अपनी मम्मी दादी या नानी की बनारसी साड़ी या लहंगा पसंद था तो आप अपनी शादी में उन साड़ियों का रिवैम्प करा कर नया लुक देने के साथ साथ अपने रिश्तों के साथ भावनात्मक जुडाव को भी मजबूत कर सकती हैं.

लहंगों की  रीडिजाइनिंग

फैशन डिजाइनर मीनाक्षी सभरवाल का कहना है कि महिलाएं पुराने लहंगे को ही फिर से नए तरीके से तैयार करवा रही हैं. अगर फेब्रिक की बात करें तो ब्रॉकेड, टिशू, चंदेरी, शिफॉन व जार्जट के लहंगों पर बेहतरीन काम करवा कर उन्हें खूबसूरत बनाया जाता है. इन पर गोटा लेस, सोने, चांदी व कलर्ड स्टोंस को लगाकर खूबसूरत लुक दिया जाता है.

आइये जानते हैं  कुछ ऐसे टिप्स जिनसे आप आप अपनी माँ या दादी की पुरानी साड़ी या लहंगे को नया रूप दे सकती हैं -

·       लहंगे का बॉर्डर चेंज कर इसे नया लुक भी दे सकती हैं. जैसे मैचिंग चोली के बजाय पोंचू, शर्ट या कॉन्ट्रास्ट कलर ट्राय करें, इससे एजी लुक मिलेगा.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...