इस दीवाली आप भी करें अपने घर की कुछ खास तैयारी ताकि जब रिश्तेदार या मेहमान आप के घर आएं तो साजसज्जा व तैयारियों को देख कर तारीफ करते न थकें. अगर आप को समझ नहीं आ रहा है कि कहां से इस की शुरुआत करें तो चिंता की कोई बात नहीं. हम आप को बता रहे हैं दीवाली पर घर की तैयारी के लिए कुछ खास बातें, जिन से आप अपने घर को सजा सकती हैं और अपने परिवार वालों व रिश्तेदारों के साथ दीवाली का भरपूर आनंद उठा सकती हैं.

घर की साफसफाई करें

वैसे तो हम घर की सफाई हर दिन करते हैं लेकिन त्योहारों के मौसम में इस पर खास ध्यान दें. घर की साफसफाई का काम बहुत मुश्किल होता है. कई बार ऐसा होता है कि हम ने सोफा तो साफ कर दिया पर पंखे की सफाई करना भूल गए.

जालों से करें शुरुआत : अकसर घर में मकडि़यों के जाले बन जाते हैं, दीवारों के कोने में गंदगी जमा हो जाती है. घर की सफाई से पहले इन जालों को हटाना जरूरी है. बाद में जाला हटाने पर घर फिर से गंदा हो जाएगा.

पंखों की सफाई : पंखे बहुत जल्दी गंदे हो जाते हैं. पंखों की सफाई करने से पहले फर्नीचर आदि पर पुरानी बैडशीट डाल दें, ताकि वे गंदे न हों. सब से पहले देख लें कि पंखे का स्विच बंद हो. फिर पंखे की सफाई सूखे कपड़े से करें और जरूरी हो तो उस के ब्लेडों को गीले कपड़े से पोंछें.

दरवाजे, खिड़की व फर्नीचर की सफाई : इन की सफाई के लिए डिटरजैंट वाले पानी में कपड़ा भिगो दें और निचोड़ कर उस से दरवाजेखिड़कियां पोंछ दें. साथ ही, घर के शैल्फ आदि की भी सफाई करें. बाद में सैल्फ के सामान को सूखे कपड़े से पोंछ कर रख दें.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...