प्रत्येक परिधान की अपनी उपयोगिता होती है, अपना महत्त्व होता है, परंतु उसे पहनने के अवसर अलगअलग होते हैं. कुछ शालीन, कुछ भड़कीली, कुछ ट्रैडिशनल, कुछ मौडर्न या कुछ इंडोवैस्टर्न आउटलुक वाली ड्रैसेज हम अपनी इच्छा, अपनी जरूरत अथवा अवसर के हिसाब से पहनती हैं. घर में तो आप कुछ भी पहन सकती हैं यानी जिस में भी आप कंफर्टेबल महसूस करें. पर इस का यह मतलब बिलकुल भी नहीं कि आप दिन भर नाइटी में घूमें. घर के परिधान आराम, काम और घर के सदस्यों के रिश्ते के अनुसार होने चाहिए. कुरतासलवार, कुरतापाजामा, कुरतीकैपरी, टौप, शौर्ट्स, फ्रौक, साड़ी कुछ भी. लेकिन बात तो बाहर जाने की या खास अवसरों की है, जब विशेष ध्यान देने की जरूरत होती है. इस दृष्टि से ड्रैसों को कुछ भागों में वर्गीकृत किया जा सकता है ताकि पहनने, सहेजने, खरीदने व मैनेज करने में आसानी हो :
पार्टी वियर
पार्टी, उत्सव व त्योहारों पर आप वाइब्रैंट कलर्ड परिधानों में अपना जलवा बिखेरते हुए खुशियां मनाएं. ड्यूअल और मल्टी टोन साडि़यां आजकल खूब प्रचलन में हैं. चंदेरी साड़ी तो नैट का आंचल, सिल्क, कंजीवरम, बंधानी, कलकुट्टी व बनारसी इत्यादि पारंपरिक साडि़यां किसी भी एज गु्रप में खूब फबती हैं. ठंड का मौसम है तो पश्मीना शाल कंधे पर स्टाइल में डाली जा सकती है, तो हाल्टर कालर ब्लाउज, गराराशरारा, पटियाला सलवार, चूड़ीदार पर कलियों वाला अनारकली या औब्लीक कालर वाला लंबा ब्रौकेड कुरता अथवा ग्लौसी फैब्रिक, प्लाजो के साथ लंबा कंट्रास्ट साइड मिडल कट वाला, डिजाइनर कुरता, ऊपर हाईनैक फ्रंट ओपन बौर्डर कढ़ाई वाला, स्लीवलैस श्रग गाउन या लंबी खूबसूरत जैकेट पहनें. बया कफ्तान, स्टाइलिश लेस मैक्सी गाउन में आप 40 के ऊपर हैं तो भी यंग दिखेंगी और आप का अंदाज निराला आई कैचिंग. कम उम्र की महिलाएं, लड़कियां, शाइनिंग ब्राइट कलर वाले जंप सूट, फ्लैशी टौप के साथ लौंग स्कर्ट, झीने फ्लोरोसैंट कलर्ड थ्रीफोर्थ गाउन के साथ हाल्टर कालर वाली खूबसूरत फूलों के प्रिंट की लौंग फ्रौक, पैच वर्क वाली लंबी स्लीव के साथ कौकटेल पोर्म ड्रैस ट्यूनिक, स्पैगेटी, कुछ भी ऐसा पहनें जो माहौल को चार चांद लगाए. स्टोल, बैल्ट, कैप, हैट, ग्लव्ज, स्कार्फ, रंगबिरंगे मिटन इत्यादि ऐक्सैसरीज से और भी आकर्षक स्टाइलिंग कर सकती हैं.