आज की दुलहन के पास परफैक्ट हेयरस्टाइल के लिए अनेक औप्शन हैं, जो उसे परफैक्ट ब्राइड का लुक दे सकते हैं. फैब मीटिंग में इस बार भावी दुलहनों के कन्फ्यूजन को दूर करने के लिए सैलिब्रिटी हेयरस्टाइलिस्ट परमजीत सोई ने समर वैडिंग की ब्राइडल हेयरस्टाइल के अनेक औप्शन बताए. आइए जानते हैं इन ब्राइडल हेयरस्टाइल्स के बारे में:
क्लासिक ब्राइडल हेयरस्टाइल
सब से पहले बालों को अच्छी तरह कंघी कर के सुलझा लें. सारे बालों को अच्छी तरह आयरन करें. फिर हेयर स्प्रे करें और एक पोनी बनाएं. पोनी को गूंथ कर साधारण चोटी बनाएं और जूड़े की तरह क्राउन एरिया पर, गोल एरिया पर गोल घुमाते हुए पिनअप करें.
सारे बालों को हौट रोलर से कर्ल करें व इयर टू इयर पार्टिंग करते हुए बालों का एक सैक्शन निकाल कर सामने की तरफ एक चोटी बनाएं. बालों का एक सैक्शन ले कर पीछे के बालों को बांधे और पिनअप करें. इस के बाद बालों के अलगअलग सैक्शन ले कर 1-1 कर के जूड़े की तरह पिनअप करें. बाद में 2-3 बूंदें हेयर सीरम ले कर बालों को क्लीन लुक दें.
बालों को ब्लो ड्राई करें और सामने की तरफ एक वी सैक्शन निकालें. क्राउन एरिया के पास से बालों का बड़ा यू सैक्शन निकालें. अब कान के ऊपर की तरफ से बालों का एक सैक्शन लें और उस की चोटी बना लें. दूसरी तरफ से भी इसी प्रकार चोटी बनाएं और जब पीछे का हेयरस्टाइल बन जाए तब उस पर अटैच करते हुए पिनअप करें. अब वी सैक्शन लें और सभी बालों की बैककौंबिंग करें. फिर क्राउन एरिया को ऊपर आगे की तरफ प्रैस करते हुए पिनअप करें. अब यू सैक्शन के दोनों तरफ से छोटेछोटे सैक्शन ले कर रोल करते हुए पिनअप करें. अंत में फ्लौवर बीड्स से ऐक्सैसराइज करें.
लंबे बालों का ब्राइडल हेयरस्टाइल
बालों की साइड पार्टिंग करते हुए बालों को 90 डिग्री में उठाते हुए सौफ्ट बैककौंबिंग करें. इस से बालों में बाउंस आएगा. ब्रश से नीट लुक देना न भूलें. अगर किसी ब्राइड का फोरहैड चौड़ा हो तो फ्रंट से कुछ ऐसा स्टाइल दें ताकि बाल थोड़े से माथे पर आएं. इस के बाद साइड के बालों को ट्विस्ट करते हुए पिन लगाएं. पीछे के बालों में से ऊपर के थोड़े बालों को ले कर 2 हिस्सों में बांट लें. बीच के बालों पर सैंटर में पिन लगाएं. इस से ऊपर वाले बाल क्लीन लगेंगे. इस के बाद एक साइड के बाल उठा कर कौंब कर के अटैच करें. दूसरी साइड पर पिन लगा दें. ऐसा दूसरी साइड के बालों के साथ भी करें. पीछे के थोड़ेथोड़े बाल ले कर ट्विस्ट करते हुए फ्लौवर की शेप देते हुए ऊपर वाले बालों पर अटैच करती जाएं. अंत में बालों में हेयर ऐक्सैसरीज लगाएं.
फैंटेसी ब्राइडल हेयरस्टाइल
इस हेयरस्टाइल को बनाने के लिए अगर बाल फ्रिजी हों तो उन्हें ब्लो ड्राई कर लें. बालों को सुलझाने के बाद इयर टू इयर पार्टिंग करें. पीछे के ऊपर के कुछ बालों को ले कर उन में रबड़बैंड लगाएं. बाकी बचे बालों को खुला छोड़ दें. सामने से बालों को हाइट देने के लिए स्टफिंग की मदद लें. ध्यान रहे स्टफिंग सौफ्ट हो. सैंटर से बालों को ले कर स्टफिंग को कवर करें. ध्यान रहे कि हेयर पिन ऐसे लगाएं कि आधी पिन स्टफिंग में व आधी बालों में रहे. बालों से बाहर दिखती पिन्स हेयरस्टाइल के लुक को खराब कर सकती हैं. अगर आप टीका लगाना चाहती हैं तो फ्रंट स्टाइल से पहले लगाएं. फिर क्राउन एरिया से थोड़े बाल ले कर बैककौंबिंग कर के हेयर स्पे्र करें व ब्रश से बालों को नौट करें. पार्टिंग करते हुए साइड के बालों को थोड़ाथोड़ा ले कर बैककौंबिंग करें व स्टफिंग से अटैच करें. ऐसा दोनों साइड करें. इस के बाद आगे के बचे बालों को टौंग करते हुए पीछे ले जा कर पिनअप कर दें. बालों को सैट करते समय हेयर स्प्रे साथसाथ करती रहें. इस के बाद पीछे के बचे बालों में डोनट लगाएं. डोनट को पोनीटेल के बालों से बैककौंबिंग करते हुए कवर करें. इन्हें सैट करने के लिए इन पर एक रबड़बैंड लगा दें. बचे बालों को उस में अटैच कर दें. अब जो बाल नीचे बचे हैं उन्हें बैककौबिंग करते हुए टौम्स बनाते हुए डोनट पर अटैच करती जाएं. ऐसा करते समय जूड़ा पिन और बौब पिन लगाएं ताकि बन टिका रहे. पूरा बन बनने के बाद उसे हेयर ऐक्सैसरी से ऐक्सैसराइज करें.