गरमी के मौसम में पसीने की वजह से मेकअप टिकता नहीं है. ऐसे में इस मौसम में मेकअप करते वक्त कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है:

सीटीएमपी करें: मौसम चाहे कोई भी हो मेकअप के लिए उस के रूल्स को फौलो करना बहुत जरूरी है. अगर नजर डालें सीटीएमपी यानी क्लींजिंग, टोनिंग, मौइश्चराइजिंग व प्रोटैक्शन के स्टैप्स पर, तो इन दिनों फेस क्लीनिंग के लिए डीप पोर फेस वाश का इस्तेमाल करना चाहिए ताकि स्किन डीप क्लीन हो जाए. सैकंड स्टैप यानी टोनिंग से पोर्स बंद हो जाते हैं, जिस से पसीना नहीं आता.

टोनिंग के लिए ऐस्टिंजैंट का इस्तेमाल ठीक रहता है. यह चेहरे पर बहुत कूल व रिफ्रैशिंग एहसास देता है और त्वचा से ऐक्सट्रा औयल को भी कम कर देता है. वैसे पोर्स को मिनिमाइज करने के लिए फेस पर कोल्ड कंप्रैशन भी दे सकती हैं. इस के लिए मलमल के कपड़े में बर्फ के टुकड़े रख कर भी फेस पर मसाज कर सकती हैं, ऐसा करने से भी पोर्स बंद हो जाते हैं.

गरमी के मौसम में त्वचा से औयल निकलता है, यह सोच कर कई महिलाएं त्वचा पर मौइश्चराइजर का इस्तेमाल नहीं करती हैं. जबकि इस औयल के अलावा स्किन को नमी की भी आवश्यकता होती है. ऐसे में इस कमी को पूरा करने के लिए फेस पर जैल बेस्ड मौइश्चराइजर जरूर लगाना चाहिए. इस के अलावा स्किन को हाइड्रेट करने के लिए ऐलोवेरा जैल भी लगा सकती हैं. यह चेहरे पर फेयरनैस व ब्राइटनैस लाएगा, साथ ही त्वचा पर सन प्रोटैक्शन की तरह भी काम करेगा.

फ्लालैस टैक्स्चर पाएं: अगर आप लंबे समय तक मेकअप को रखना चाहती हैं तो प्राइमर लगाना न भूलें. यह मेकअप को देर तक रखने में मदद करता है. प्राइमर न सिर्फ मेकअप को देर तक टिकने में मदद करता है, बल्कि चेहरे से रिंकल्स आदि भी हटा देता है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...