प्रत्येक माह, मौसम में थोड़ाबहुत बदलाव जरूर आता है. ऐसे में लुक को परफैक्ट बनाए रखना भी एक चुनौती है. पेश है, महीनेवार ब्यूटी कैलेंडर, जो आप के रूप को पूरा साल खूबसूरत बनाए रखेगा
मार्च : रंगों वाले त्योहार का मजा अपनी त्वचा को भी देने के लिए नैचुरल कलर्स का इस्तेमाल करें. इस के अलावा स्किन को औयल व मेकअप के कोट से प्रोटैक्ट करें. इस से त्वचा पर रंगों की पकड़ हलकी रहेगी और नहाते समय रंग बड़ी आसानी से साफ हो जाएंगे.
अप्रैल : स्लीवलैस आउटफिट के साथ खुद को कंफर्टेबल फील करवाने के लिए आप पल्सड लाइट ट्रीटमैंट करवा सकती हैं. यह शरीर के अनचाहे बालों को हमेशा के लिए दूर करने की आसान व कारगर तकनीक है. इस से आप को बारबार वैक्स करवाने के झंझट से छुटकारा मिल जाएगा. अप्रैल तेज धूप वाला महीना है. अत: खुद को सुरक्षा की छतरी यानी सनस्क्रीन लोशन के कोट से कवर करें.
मई : चिपचिप गरमी के इस मौसम में अपने चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने के लिए पेस्टल कलर्स का इस्तेमाल करें. यदि लंबे अरसे से शौर्ट हेयर्स की तमन्ना दिल में छिपी है, तो इस महीने अपनी इस आरजू को पूरा कर सकती हैं.
जून : वैकेशन के टाइम में सारा समय मेकअप में न निकालें. इस के लिए परमानैंट मेकअप की तकनीक को अपनाएं. आंखों को खूबसूरत बनाने के लिए परमानैंट आईब्रोज, परमानैंट आईलाइनर और परमानैंट काजल है, तो होंठों को सैक्सी लुक देने के लिए लिपलाइनर व लिपस्टिक. ल्यूकोडर्मा के पैचेज को छिपाने के लिए परमानैंट कलरिंग के औप्शन भी मौजूद हैं. इस के अलावा नेल्स के लिए भी सेमीपरमानैंट सल्यूशन जैसे नेल ऐक्सटैंशन और नेल आर्ट जैसी तकनीक मौजूद है. इस मेकअप को अपनाकर आप ट्रिप पर अपना कीमती समय बचा सकती हैं.