कुकुम्बर (खीरा) या उससे बना फेस पैक चेहरे के लिए बहुत लाभदायक होता है. इसमें बहुत सारे पोषक तत्व पाए जाते हैं जो त्वचा को प्राकृतिक रूप से जवान और खूबसूरत बनाता है. अगर खीरे से बना स्क्रबर प्रयोग किया जाए तो चेहरे पर पड़े ब्लैकहेड, आंखों के नीचे डार्क सर्कल और अंडर आई पफ भी दूर किया जा सकता है. इतना ही नहीं खीरा लगाने से आपका चेहरा खूबसूरत होने के साथ-साथ हाइड्रेट भी रहेगा. जानिए तरह-तरह के कुकुम्बर फेस मास्क के बारे में–
गुलाबजल और मुल्तानी मिट्टी के साथ
3 चम्मच खीरे के रस में 12 बूंदे गुलाबजल की मिलाए और मुल्तानी मिट्टी भी डालें. इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर 10-15 मिनट तक के लिये लगाएं और पानी से धो लें. इस पेस्ट से चेहरे के पिंपल कम हो जाते हैं.
शहद, नींबू और मिन्ट के साथ
यह मिश्रण स्किन को अंदर से हाइड्रेट कर के ग्लो लाता है. इस पेस्ट को बनाने के लिये 4-5 चम्मच गाढा खीरे का पेस्ट लें और उसमें शहद और नींबू की कुछ बूंदे मिक्स कर दें. साथ ही पुदीने की कुछ पत्तियां लेकर उसे क्रश करें और उसके रस को भी इस पेस्ट में मिला दें. इस पेस्ट को अपने चेहरे पर 15-20 मिनट तक के लिये लगाए.
एवोकाडो, टमाटर और शहद
इस फ्रूट फेस पैक से अपने चेहरे की थोड़ी देर के लिये मसाज करें. खीरा, एवोकाडो और टमाटर को अच्छे से चौप करें और इसमें शहद की कुछ बूंदे मिलाएं. इस फ्रूट फेस मास्क को चेहरे पर लगा कर 20 मिनट तक के लिये छोड दें. जब यह फ्रूट मास्क चेहरे पर सूख जाए तब इसे रगड़ कर छुड़ा लीजिये. इससे चेहरे के दाग-धब्बे हटेगे और स्किन कोमल हो जाएगी.
ओट, दही और शहद के साथ
आधे खीरे को ले कर मिक्सी में अच्छे से पीस लें और उसमें एक चम्मच ओट, दही और शहद मिलाएं. इस पैक को अपने चेहरे और गर्दन पर 20 मिनट तक लगाएं रखें और फिर ठंडे पानी से धो लें.
नींबू और अंडे के साथ
खीरे का पेस्ट लें और उसमें नींबू का रस और अंडे का सफेद भाग मिला कर ड्राई स्किन पर लगाने से त्वचा मुलायम हो जाती है और पिंपल भी खतम हो जाते हैं. इस मिश्रण को त्वचा पर 20 से 25 मिनट तक के लिये रखें.