क्या आप भी खुद को दूसरी महिलाओं की तरह फिट और स्लिम दिखाना चाहती हैं? तो आपको यह खबर जरूर पढ़नी चाहिए. ऐसा इसलिए क्योंकि जिस तरह के कपड़े और एसेसरीज आप पहनती हैं उससे आपकी पर्सनैलिटी पर बहुत अधिक फर्क पड़ता है. इसलिए थोड़ी सी कुशलता से और सही कपड़े पहनकर आप खुद को फिट और स्लिम दिखा सकती हैं.

उचित फिटिंग के कपड़े पहनें

बहुत अधिक टाइट (कसे हुए) कपड़े पहनने से आपके शरीर का मोटापा उभरकर दिखता है; जिसके कारण बहुत बुरा असर पड़ता है. इस प्रकार के कपड़ों के कारण आपको असुविधा भी होती है. अत: ऐसे कपड़े पहने जो आपको अच्छे से फिट आते हों. लंबी ड्रेस पहनें जिसमें खड़ी लंबी पट्टियां हों.

एक रंग के कपड़े पहनें

अपने शरीर के मोटे भाग को छुपाने के लिए गहरे और एक रंग के कपड़े पहनें. नेवी ब्लू या काले रंग के कपड़े पहनें. गहरे रंग के कपड़ों के साथ रंग बिरंगे जूते, नेकलेस और ब्रेसलेट पहनें.

अपने पास्चर (मुद्रा) पर ध्यान रखें

अच्छे पास्चर से भी आप दुबली दिख सकती हैं. सीधे खड़ी रहें. आपके कंधे पीछे की तरफ खिंचे हुए हों तथा सिर ऊंचा होना चाहिए. विश्वास रखें. हील्स (ऊंची एड़ियां) पहनने से आप दुबली दिखती हैं. अत: जींस के साथ हील्स पहनें.

अपनी विशेषताओं पर प्रकाश डालें

अपने शरीर के अच्छे भागों पर प्रकाश डालकर आप अपने शरीर के अन्य भागों पर से ध्यान हटा सकती हैं. आप अपने चेहरे, ऊपरी भाग और पतली गर्दन के द्वारा लोगों को आकर्षित कर सकती हैं.

सही पैटर्न चुनें

टौप, पैंट, स्कर्ट या अन्य ड्रेसेज में कभी भी बड़ा पैटर्न न चुनें क्योंकि इससे आप मोटे दिखते हैं. छोटे और नाजुक प्रिंट पहनने से आप सुडौल और सुंदर दिखते हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...