कई बार होता है ना कि हम किसी के घर गए और वहां टीनएजर से बात करनी शुरू की ही थी के वे उठकर अपने कमरे में चले गए या लाख बुलाने पर भी अपने कमरे से बाहर नहीं निकलते. अगर ऐसा होता है तो हमे बहुत बुरा लगता है और हम कहते है की शर्मा जी ने तो अपने बच्चों को मैनर्स ही नहीं सिखाये। या फिर लगता है शर्मा जी की तो पसंद ही नहीं है की कोई उनके बच्चों से बात करें.
लेकिन सच यह नहीं है कि उनके माँ बाप ने ये उन्हें यह पट्टी पढ़ाई है कि कोई गेस्ट आया है तो तुम बाहर मत आना बल्कि सच तो ये है कि माँ बाप खुद शर्मिंदा होते है कि हमारा बच्चा बाहर नहीं आ रहा क्यूंकि रिश्तेदारों के तानों का सामना तो उन्हें ही करना पढ़ रहा है कि बच्चे को इतनी भी मैनर्स नहीं सिखाई। ऐसे में उनकी परवरिश पर सवाल उठने लगने है जबकी सच तो यह है की इसमें गलती रिश्तेदारों की है, माँ बाप की नहीं क्यूंकि उनसे जो सवाल आप पूछ रहे हो। जो बातें आप उनसे कर रहे हो वह उन्हें पसंद नहीं आता है इसलिए वे आपके पास आने में हिचकिचाते है.
दरअसल ना ही मां बाप को मालूम है और न ही रिश्तेदारों को पता है की इन बच्चों के स्तर पर उतरा कैसे जाएं। इनसे किस तरह के बात की जाये. टीनएजर से ये न पूछे की तुम कौन से क्लास में हो. ये भी ना पूछों की पढ़ाई कैसी चल रही है. करियर कैसा है, क्या बनना चाहते हो, इस साल मार्क्स कितने आये. अपने बच्चें से तुलना करके उसे तंग ना करें. पूछो वो सवाल जिसमे उसको रूचि हो सकती है.
इसलिए जब अगली बार किसी के घर जाएं तो जरा एक बार टीनएजर से ये सवाल पूछ कर देखें। आप खुद महसूस करेंगे कि बच्चा इन टॉपिक्स में इंट्रेस्ट ले रहा है और आपके साथ टाइम स्पेंड करना उसे भी अच्छा लग रहा है.
सेविंग्स और फाइनेंस के बारें में बात करें?
उनसे पूछें की अपनी पॉकेट मनी को बचाकर वह क्या करना पसंद करते है, अगर उन्हें 1 महीनें घर खर्च चलने को दिया जाएं तो वो किस तरह से प्लानिंग करेंगे और इसमें आप उनकी हेल्प करें.
सोशल मीडिया और ऑनलाइन सेफ्टी?
टीनएजर के साथ साइबरबुलिंग, प्राइवेसी से रिलेटेड मेटर और जिम्मेदार डिजिटल नागरिक होने के महत्व सहित ऑनलाइन गतिविधियों से होने वाले खतरों पर खुलकर बात करें और बातों बातों में उन्हें न सिर्फ इनके फायदे बताएं बल्कि सोशल मीडिया से होने वाली समस्याओं पर भी बात करें.
शॉपिंग के बारें में बात करें?
उन्हें बताएं आपको कहाँ से शॉपिंग करना पसंद है, ऑनलाइन शॉपिंग के बारें में बच्चो सलाह ले, बच्चों से पूछे कि अगर आपको कुछ मनपसंद खरीदने के बारें में कहा जाएं तो क्या खरीदोगे।
मेंटल हेल्थ पर बात करना उन्हें कूल लगेगा?
टीनएज बच्चों के साथ मेंटल हेल्थ रिलेटेड बातचीत को सामान्य तौर करना चाहिए। स्ट्रेस, टेंशन और डिप्रेशन को समझने और रोकने के तरीकों पर बात-चीत करें और बातों बातों में उन्हें बताएं की यदि उन्हें ऐसी समस्याएं होती हैं तो वे आपसे हेल्प मांग सकते हैं।
जंक फ़ूड कौन सा, कहाँ अच्छा मिलता है?
यह तो हम सभी जानते है की टीनएजर को जनक फ़ूड अच्छा लगता है लेकिन परेशानी यह है कि हम हमेशा उन्हें यह खाने से रोकते है. अब रोकना नहीं है बल्कि इसके बारें में जानना है. वो बात अलग है बातों ही बातों में उन्हें ज्यादा खाने के नुक्सान बता दे पर खाने से मना करके उन्हें अपना दुश्मन ना बनाये. खाना पकाना अच्छा लगता है? कौन सा रैस्टौरेंट है, जहां आपको सबसे बेकार अनुभव मिला हो?
तुम्हारा फेवरिट बोर्ड गेम या कार्ड गेम कौन सा है?
गेम खेलना लगभग हर टीनएजर को पसंद होता है. इसलिए बच्चे के साथ बैठकर उसके मनपसंद गेम पूछें और खेले. इससे साथ में टाइम स्पेंड करना अच्छा लगेगा.
म्युचुअल फंड के बारें में बात करो?
म्युचुअल फंड में बहुत फायदा हो जाएं तो पैसों को कहाँ खरचोगे, क्या सारा खर्च दोगे या कुछ सेव भी करोगे, शेयर मार्किट कहा जा रहा है उसमे तुम कितना और क्यों इन्वेस्ट करना चाहते हो, बच्चे के दोस्तों का एक्सपीरियन्स इस बारें में कैसा है बात करें.
उसे कोम्प्लीमेंट दें?
टीनएजर को बताए कि तुम्हारी स्माइल बहुत अच्छी है, हमेशा ऐसे ही हँसते रहा करों, तुम्हारें बात करने का स्टाइल सबसे अलग है आदि जो भी अछाईया टीनएजर में नज़र आए उन्हें कहने में ना झिझकें.
बौलीवुड में क्या चल रहा है?
कौन सी मूवी हाल फ़िलहाल में उन्हें सबसे ज्यादा पसंद आई. किस मूवी का वेट वे अभी कर रहे है. कौन से अभिनेता और अभिनेत्री आजकल उन्हें अच्छे लग रहे है और क्यों। जनरली किस तरह की मूवी और म्यूजिक पसंद करते है. इस पर बात करें.
साइबरबुलिंग के बारें में टीनएजर क्या सोच रखते है?
साइबरबुलिंग से निपटने के टिप्स, रिपोर्ट और ब्लॉक कैसे करें। इन सब बातों के बारें में एक हैल्थी डिसकशन करें.
ट्रेवल एडवेंचर के बारे में बात करें?
उससे पूछे कि उसे कहाँ घूमना पसंद है, लास्ट ट्रवेल कहाँ किया, वहां क्या अच्छा लगा, कौन से देश में रहना पसंद करोगे अगर कभी मौका मिले तो. कौन सी जगह है जहाँ जाकर बिलकुल अच्छा नहीं लगा. कहा कहाँ जाने का मन है.
कोई फेमस पर्सनालिटी बनने का मौका मिले तो क्या बनना चाहोगे?
अगर कुछ दिन के लिए तुम्हे कोई सेलेब्रटी बनने का मौका मिले तो किसे चुनोगे और क्यों। इससे पता चलेगाटीनएजर का आइडियल कौन है, वह लाइफ में क्या बनना चाहता है. आप अपनी सोच भी इस बारें में उसे बताएं.
सेक्स को लेकर बात करें?
माना शुरू में इस सवाल पर वह अनकम्फर्टेबल हो सकता है लेकिन आपके बातचीत आगे बढ़ाने पर वो भी इंट्रेस्ट लेने लगेगा. फर्स्ट अट्रैक्शन को वह किस तरह देखते है. इस तरह बातचीत को आगे बढ़ाएं।
आपके साथ अब तक की सबसे मजेदार बात क्या हुई है?
बच्चे को अपने साथ हुए किसी किस्से के बारें में बताएं और उससे भी उसके बारें में पूछें। वह बात उसके स्कूल, कॉलेज की या घर की भी हो सकती है.
अगर आपको कोई जानवर अपना दोस्त बनाना हो, तो वह कौन सा जानवर होगा?
टीनएजर को एनिमल पसंद होते है इस सवाल पर वे जरूर खुश होंगे और खुलकर अपने मन की बात करेंगे. क्या वह घर पर भी डॉग आदि पालना चाहते है, फिर उन्हें इस बारें में बताएं की उनका कितना काम होता है आदि।
नया दोस्त बनाने का सबसे अच्छा तरीका क्या है?
बड़ों की अपेक्षा टीनएजर आसानी से दोस्त बना लेते है, उनसे आप इस बारें में सलाह ले कैसे हम नए दोस्त बनाये.. यक़ीनन वे आपको कोई अच्छा आईडिया ही देंगे.
पिछली बार आपने कब कोई समस्या हल की थी?
बच्चे को बताएं की वह काफी सुलझा हुआ लगता है इसलिए आप जानना चाहते है के समस्या आने पर उसको हैंडल करने का आपका तरीका क्या है.
आपका पसंदीदा मौसम कौन सा है?
यह बातचीत करने का एक अच्छा टॉपिक हो सकता है, आप गर्मी, सर्दी आदि मौसम के बारें में बात करें और मौसम की परेशानियों से कैसे बचते है उस पर भी बात करें और एक दूसरे को सलाह दे.
दिन का आपका पसंदीदा हिस्सा कौन सा है?
किसी को सुबह जल्दी उठकर अपने सभी काम करना पसंद है तो किसी को रात में लेट नाइट टीवी देखकर सोने में मज़ा आता है. टीनएजर से इस बारें में बात करें.
क्या तुम किसी स्पोर्ट्स को खेलते या फॉलो करते हो?
टीनएजर से पूछें क्रिकेट में रूचि है ,तो बताओं आजकल कौन से मैच हो रहें हैं. आजकल क्रिकेट में चल क्या रहा है, वर्ल्ड कप चल रहा है या फिर पूछे ये होता क्या है मुझे नहीं पता जरा समझाना. फिर देखियेटीनएजरको आपके पास बैठने में कैसा इंट्रेस्ट आता है.