शायद आप को पता न हो कि हमारी यूरीन में हमेशा ब्लड मौजूद रहता है. इस की मात्रा इतनी कम होती है कि माइक्रोस्कोप से देखने पर ही उस का पता चलता है. मगर जब खुद मरीज को अपनी यूरीन में ब्लड जाता हुआ दिखाई देता है तब मामला गंभीर माना जाता है क्यों कि उस वक्त ब्लड की मात्रा काफी अधिक होती है.

सामान्यतः इसे ले कर ज्यादा चिंतित होने की जरूरत नहीं होती लेकिन कभीकभी यह लक्षण किसी गंभीर बीमारी का पूर्व संकेत भी हो सकता है. इसलिए मूत्ररोग विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें. जांच के बाद ही पता चलता है कि यूरीन के साथ ब्लड बाहर क्यों आ रहा है. नारायणा सुपर स्पेशियालिटी हास्पिटल, गुरुग्राम के नेफ्रोजिस्ट डा. सुदीप सिंह सचदेव बता रहे हैं ऐसे कुछ कारणों के बारे में जिन की वजह से यूरीन के साथ खून निकल सकता है;

यूटीआई इन्फेक्शन

शरीर में ब्लेडर या यूरेथ्रा में जहां यूरिन इकठ्ठा होता है और बाहर निकलने के मार्ग में रहता है वहां बैक्टेरियल इन्फेक्शन हो जाता है. उसे हर वक्त यूरिन करने की जरुरत महसूस होने लगती है. इन्फेक्शन होने पर मूत्रत्याग के समय जलन का अहसास भी होने लगता है. गंभीर केसेस में पेडू और प्रजजन अंगों के आसपास तेज दर्द होने लगता है. यूटीआई एक बहुत ही आम तरह का इंफेक्शन है जो सभी को कभी न कभी होता ही है और एंटीबायोटिक्स के इस्तेमाल के बाद खत्म भी हो जाता है.

किडनी का इंफेक्शन

यूरीनरी ट्रेक्ट इंफेक्शन बहुत देर तक ठीक न हो तो उस का असर किडनी पर भी हो जाता है. किडनी में इंफेक्शन होने के लक्षण पहले की तरह ही होते हैं लेकिन इस तरह के इंफेक्शन के बाद मरीज को बुखार भी आने लगता है. उसे कमर के दोनों ओर दर्द भी रहने लगता है. किडनियों से होते हुए यह इंफेक्शन अगर शरीर के दूसरे अवयवों तक फैलने लगे तो बीमारी और गंभीर रूप में प्रकट होने लगती है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...