यह एक ऐसा डाइट प्लान होता है , जिसमें खाने व फास्टिंग का समय तय होता है. जिसका उद्देस्य आपके ग्रोथ हार्मोन लेवल को बढ़ाना होता है. जिससे वजन को कम करने में मदद मिलती है. तो आइए इस संबंध में फरीदाबाद स्थित asian इंस्टिट्यूट की डायटीशियन विभा बाजपेई से जानते हैं.

क्या है इंटरमिटेंट फास्टिंग

लंबे समय तक भूखे रहकर मील स्किप करना इंटरमिटेंट फास्टिंग कहलाता है. इसमें जब भी हम खाना खाते हैं तो उसमें कार्बोहाइड्रेट्स की मात्रा कम व प्रोटीन व फाइबर की मात्रा ज्यादा होती है, जिससे फैट बर्न होता है, जो वजन कम करने में मदद करता है.

कैसे शुरू करें इंटीरमिटेंट फास्टिंग

अगर आप इंटीरमिटेंट फास्टिंग से लाभ पाना चाहते हैं तो सबसे पहले जानें कि ये किस किस प्रकार के होते हैं और आपका लाइफस्टाइल कैसा है कि उस पर इंटीरमिटेंट फास्टिंग का कौन सा तरीका फिट बैठेगा.

पौपुलर इंटीरमिटेंट फास्टिंग के तरीके

  1. इंटरमिटेंट फास्टिंग 16/8

इस फास्टिंग में आपका सिड्युल ऐसा होता है कि आपको 16 घंटे खाने से परहेज़ रखना होता है.  वहीं आपका ईटिंग टाइम 8 घंटे के भीतर होता है.  इसके लिए आप अपने लाइफस्टाइल के हिसाब से चूज़ करें. जैसे आप डिनर से लेकर लंच टाइम तक फ़ास्ट रख सकते हैं.  जिसका मतलब है कि आपको ब्रेकफास्ट स्किप करना होगा.

2.  इंटरमिटेंट फास्टिंग 5/2

इसमें आपको हफ्ते में 5 दिन जो आपका रूटीन है उसी के हिसाब से खाना है बाकी 2 दिन आपको अपनी डाइट को 500-600  कैलोरी के बीच ही सीमित रखना होगा. ऐसा करना आप के  लिए मुश्किल नहीं होगा. बस ध्यान रखें कि जो भी 2 दिन आप इसके लिए चुनें उसके बीच एक दिन ईटिंग डे जरूर हो.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...