कौन नहीं चाहता कि उसका चेहरा हमेशा चमकता दमकता और जवां दिखाई दे. लड़का हो या लड़की, ऑफिस गोइंग हो या हाउस वाइफ, हर इंसान की ख्वाहिश होती है कि उसका चेहरा दागरहित और ग्लो करता नज़र आये. इस चाहत में लोग तरह-तरह की महंगी क्रीम भी खरीदते हैं. ब्यूटी पार्लर में घंटों का समय खपाते हैं और हज़ारों रूपए फूंक आते हैं. उनका मकसद हमेशा यही होता है कि चेहरे पर झुर्रियां ना दिखें और बढ़ती उम्र के बावजूद त्वचा जवान दिखती रहे. खूबसूरत त्वचा पाने के लिए सिर्फ फेशियल, मसाज, फेस वाश या डे क्रीम ही काफी नहीं होती है, बल्कि चेहरे पर चमक और लालिमा तब झलकती है जब गहराई से उसकी सफाई नियमित हो. गहराई से सफाई के लिए हम डीप क्लींजिंग मिल्क का इस्तेमाल करते हैं. चेहरे पर स्कर्ब करते हैं. गरम पानी की भांप लेते हैं. इससे त्वचा अच्छी तरह साफ़ तो हो जाती है मगर त्वचा पर उपस्थित रोम छिद्र काफी खुल जाते हैं. यदि ये रोमछिद्र खुले ही रहे तो पसीना, धूल और गन्दगी के कारण मुंहासे और दाने आपके चेहरे पर अपना घर बना लेंगे और आपको बड़ी मुसीबत में डाल देंगे. इन मुसीबत से छुटकारा दिलाता है टोनर.

टोनर का इस्तेमाल त्वचा को साफ करने और बड़े रोमछिद्रों (पोर्स) को सिकोड़ने के लिए किया जाता है. टोनर के इस्तेमाल से पोर्स को इसलिए छोटा किया जाता है, क्योंकि इनके बड़े होने पर चेहरा खुरदरा और दागदार नजर आता है. टोनर चेहरे को सुदंर और स्वच्छ बनाने में बड़ा कारगर है.

स्किन टोनिंग से पोर्स भी छोटे हो जाते हैं और स्किन का पीएच स्केल भी बना रहता है. बाजार में इन दिनों नए-नए स्‍किन केयर प्रोडक्‍ट्स की भरमार है. ये सभी प्रोडक्‍ट्स स्‍किन को निखारने का दावा करते हैं, लेकिन इनमें से कितने काम के हैं और कितने बेअसर, यह कहना बेहद मुश्‍किल है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...