कौन नहीं चाहता कि उसका चेहरा हमेशा चमकता दमकता और जवां दिखाई दे. लड़का हो या लड़की, ऑफिस गोइंग हो या हाउस वाइफ, हर इंसान की ख्वाहिश होती है कि उसका चेहरा दागरहित और ग्लो करता नज़र आये. इस चाहत में लोग तरह-तरह की महंगी क्रीम भी खरीदते हैं. ब्यूटी पार्लर में घंटों का समय खपाते हैं और हज़ारों रूपए फूंक आते हैं. उनका मकसद हमेशा यही होता है कि चेहरे पर झुर्रियां ना दिखें और बढ़ती उम्र के बावजूद त्वचा जवान दिखती रहे. खूबसूरत त्वचा पाने के लिए सिर्फ फेशियल, मसाज, फेस वाश या डे क्रीम ही काफी नहीं होती है, बल्कि चेहरे पर चमक और लालिमा तब झलकती है जब गहराई से उसकी सफाई नियमित हो. गहराई से सफाई के लिए हम डीप क्लींजिंग मिल्क का इस्तेमाल करते हैं. चेहरे पर स्कर्ब करते हैं. गरम पानी की भांप लेते हैं. इससे त्वचा अच्छी तरह साफ़ तो हो जाती है मगर त्वचा पर उपस्थित रोम छिद्र काफी खुल जाते हैं. यदि ये रोमछिद्र खुले ही रहे तो पसीना, धूल और गन्दगी के कारण मुंहासे और दाने आपके चेहरे पर अपना घर बना लेंगे और आपको बड़ी मुसीबत में डाल देंगे. इन मुसीबत से छुटकारा दिलाता है टोनर.
टोनर का इस्तेमाल त्वचा को साफ करने और बड़े रोमछिद्रों (पोर्स) को सिकोड़ने के लिए किया जाता है. टोनर के इस्तेमाल से पोर्स को इसलिए छोटा किया जाता है, क्योंकि इनके बड़े होने पर चेहरा खुरदरा और दागदार नजर आता है. टोनर चेहरे को सुदंर और स्वच्छ बनाने में बड़ा कारगर है.
स्किन टोनिंग से पोर्स भी छोटे हो जाते हैं और स्किन का पीएच स्केल भी बना रहता है. बाजार में इन दिनों नए-नए स्किन केयर प्रोडक्ट्स की भरमार है. ये सभी प्रोडक्ट्स स्किन को निखारने का दावा करते हैं, लेकिन इनमें से कितने काम के हैं और कितने बेअसर, यह कहना बेहद मुश्किल है.
अगर बात करें स्किन टोनर की तो वह भी आराम से आपको बाजार में मिल जाएगा. मगर मार्केट में मिलने वाले स्किन टोनर हमारी त्वचा को काफी नुकसान पहुंचा सकते हैं. ज्यादातर स्किन टोनर में अल्कोहल मिलाया जाता है, जो स्किन की रंगत को भी छीन लेता है.
यदि आप चाहें तो खुद ही एक अच्छा स्किन टोनर घर पर बना सकती हैं, जिसमे कोई रासायनिक तत्व भी नहीं होगा और वो बिलकुल फ्रेश भी होगा. साथ ही इसका कोई साइड इफ़ेक्ट भी नहीं होगा और इसको अप्लाई करने के बाद आपको बहुत फ्रेश महसूस होगा. हमारी रसोई में ऐसी बहुतेरी चीज़ें हैं जो आपको एक अच्छे टोनर के रिजल्ट दे सकती हैं.
सेब का सिरका :
एक चम्मच सेब का सिरका और एक कप पानी को मिक्स कर लें. चेहरे की मसाज या स्क्रब के बाद साफ़ ठन्डे पानी से चेहरा धोने के बाद आप सेब के सिरके में कॉटन पैड को भिगो कर अपने चेहरे पर अप्लाई करें. इसको ऐसे ही छोड़ दें. इससे आपके चेहरे के रोमछिद्र वापस अपने आकार में सिकुड़ जाएंगे और स्किन टाइट होकर चमकदार दिखाई देगी.
पुदीने की पत्तियां :
6 कप पानी उबालें. अब इसमें कुछ पुदीने की पत्तियों को डालें. इस मिक्स्चर को कुछ समय फ्रिज में ठंडा होने के लिए रख दें. जब भी आप चेहरा धोएं तो साफ़ तौलिये से पोछने के बाद पुदीने के पानी में कॉटन पैड भिगो कर अपने चेहरे को साफ करें. ये ना सिर्फ ताज़गी का अहसास देगा बल्कि दाग-धब्बे भी दूर कर देगा.
नींबू का रस और पेपरमिंट टी :
एक चम्मच नींबू का रस और पेपरमिंट टी बैग लें और इसमें 1 कप गर्म पानी मिला लें. टी बैग को पानी में बैठ जाने दें और कुछ मिनट के लिए इस पानी को ऐसे ही छोड़ दें. अब पानी में से टी बैग निकाल लें और पानी को ठंडा होने दें. कॉटन पैड को इसमें भिगोएं और अपने चेहरे को साफ करें.
एलोवेरा जेल :
एलोवेरा की एक पत्ती को काटे और उसमें से जेल निकाल लें. एक कप पानी में 2 चम्मच जेल को अच्छे से मिला लें. इस सॉल्यूशन को अपने चेहरे पर कॉटन पैड से लगाएं.ये सॉल्यूशन आपके सनबर्न और रैशेज़ को भी ठीक करता है.
खीरा :
ये बहुत अच्छा टोनर माना जाता है. आधा ताजा खीरा लें और इसके छोटे छोटे टुकड़े कर लें. अब एक बर्तन में एक कप पानी डालें और कटा हुआ खीरा डालें. पानी में खीरे को ब्लेंड कर लें. इसे ठंडा होने दें और फिर छनी से पानी को छान लें. कॉटन पैड की मदद से इसे अपने चेहरे पर लगाएं.
बर्फ का पानी :
ठंडा बर्फ का पानी एक अच्छे टोनर का काम करता है. इससे रोमछिद्र तुरंत सिकुड़ कर अपने आकार में वापस आ जाते हैं. बर्फ के पानी में कॉटन पैड को डालें और इसे अपने चेहरे पर लगाएं. आप चाहें तो सीधे बर्फ को भी अपने चेहरे पर रगड़ सकती हैं.
ग्रीन टी :
ग्रीन टी बैग को उबालें और इसे ठंडा होने दें. इस चाय को हर बार मुंह धोने के बाद टोनर के रूप में लगाएं.
बता दें कि ऑयली त्वचा के लिए टोनर बेहद आवश्यक हैं और ये आपकी त्वचा को फ्रेश और ग्रीस फ्री रखते हैं. इसके अलावा ये मुंहासों को होने से भी रोकते हैं.