हमारे रोज के खान पान का चावल अहम हिस्सा है. चावल के बिना खाने की कल्पना मुश्किल है. ये एक हल्का आहार है पर इसे खाने के बाद काफी देर तक फिर भूख नहीं लगती. अक्सर जिन लोगों को डाइटिंग करनी होती है, चावल से दूरी बना लेते हैं.

क्या आपको पता है कि चावल में विभिन्न प्रकार के विटामिन और मिनरल्स पाए जाते हैं. इसमें नियासिन, विटामिन डी, कैल्श‍ियम, फाइबर, आयरन, थायमीन और राइबोफ्लेविन पर्याप्त मात्रा में होता है. ये तत्व हमारे शरीर के लिए बेहद फायदेमंद हैं.

benefits of eating rice daily

आम तौर पर जब लोगों के पेट में दिक्कत होती है तो उन्हें खिचड़ी खाने के लिए कहा जाता हैं. क्योंकि ये बहुत जल्दी हजम होती है. हर खाद्य पदार्थ की ही तरह चावल भी काफी स्‍वास्‍थ्‍य वर्धक होता है बस जरूरत है कि इसे एक हिसाब में खाया जाए. अस्थमा और मधुमेह के मरीजों को चावल से परहेज करनी चाहिए.

ये भी पढ़ें- सावधान! जंक फूड खाने से हो सकती है बच्चों की याददाश्त कमजोर

  1. अल्‍जाइमर को ठीक करने में है मददगार

benefits of eating rice daily

अल्जाइमर की बीमारी में चावल काफी फायदेमंद है. इसे खाने से आपके दिमाग में न्यूरोट्रांसमीटर का विकास तेज हो जाएगा, जो अल्‍जाइमर रोगियों की बीमारी के खिलाफ लड़ने में सहायक होता है.

2. खाएं ब्राउन राइस

सफेद चावल की तुलना में भूरा चावल, जिसे हम ब्राउन राइस भी कहते हैं, काफी भायदेमंद होता है. इसमें मौजूद तत्व शरीर के लिए काफी लाभकारी होते हैं.

3. शरीर को मिलती है उर्जा

एक कटोरी चावल खाने से शरीर को जितनी उर्जा मिलती है को किसी अन्य खाद्य पदार्थ की तुलना में ज्यादा होती है. इससे शरीर को प्रचूर मात्रा में कार्बोहाइड्रेट्स मिलता है. दिमाग को अच्छी तरह से काम करता है. इसके साथ ही इससे आपके शरीर में मेटाबौलिंज्म एक्टिव रहते हैं और आपको काफी उर्जा मिलती है.

benefits of eating rice daily

4. रखे ब्लड प्रेशर को नियंत्रित

अगर आपको ब्लड प्रेशर की परेशानी रहती है तो आपको रोज चावल खाना चाहिए. इसमें सोडियम की मात्रा नहीं होती, इससे दिल की बीमारी का खतरा काफी कम होता है.

5. नो कोलेस्ट्रौल लेवल

चावल में कोलेस्ट्रौल की मात्रा ना के बराबर होती है. अगर आप मोटा नहीं होना चाहते, आपको चावल खाना चाहिए.

6. शरीर रखे ठंडा

benefits of eating rice daily

चावल खाने से पेट ठंडा रहता है. इससे पेट की कई परेशानियां अपने आप खत्म हो जाती है. शरीर के तापमात को नियंत्रित रखता है चावल.

7. कैंसर का खतरा होता है कम

ब्राउन राइस खाने से शरीर को अघुलनशील फाइबर पाए जाते हैं, जो शरीर में कैंसर का खतरा काफी कम करता है.

ये भी पढ़ें- युवाओं में बढ़ता फ्लेवर हुक्के का क्रेज, जानें क्या है नुकसान

8. त्‍वचा में आता है निखार

कई जानकार बताते हैं कि त्वचा में निखार लाने के लिए चावल का प्रयोग नियमित तौर पर करना चाहिए. चावल का पानी जिसे आम भाषा में माड़ कहते हैं, पीने से त्वचा की समस्याएं दूर होती हैं. इसमें एंटीऔक्‍सीडेंट होता है जो कि झुर्रियों को दूर रखता है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...