बढ़ती उम्र के साथ लोगों की शारीरिक और मानसिक क्षमता कमजोर होती है. त्वचा, हड्डियां, आंखें, याद्दाश्त सारी चीजें अपनी ढलान पर होती हैं. एक खास उम्र के पड़ाव पर आने के बाद ऐसी दिक्कतें आम हैं, पर बहुत से लोगों में बुढ़ापे के लक्षण सही उम्र से पहले ही दिखने लगते हैं. इसके पीछे प्रमुख कारण है खराब और अनहेल्दी डाइट, लाइफस्टाइल.

देखा जा रहा है कि गलत खानपान और जीवनशैली के कारण देश में लोग सही उम्र से पहले ही बूढ़े हो रहे हैं. आपको ये जानकर हैरानी होगी कि ऐसे लोगों की संख्या बाकी देशों के लोगों की तुलना में भारत में अधिक है. हाल ही में हुई एक स्टडी की माने तो भारत में अपनी खराब दिनचर्या और आदतों के कारण लोग शरीर से जल्दी बूढ़े हो रहे हैं.

हाल ही में प्रकाशित हुई एक रिपोर्ट की माने तो भारत में जापान और स्वीट्जरलैंड की तुलना में लोगों में बुढ़ापे का लक्षण उम्र से पहले देखा जा रहा है. भारत में 60 साल से कम आयु वाले लोगों को उन समस्याओं से जूझना पड़ रहा है जो जापान में लोगों को 70 या 75 साल की उम्र में होती हैं.

शोध में शामिल एक शोधकर्ता ने इस स्टडी पर अपनी टिप्पड़ी करते हुए कहा कि लंबा जीवन एक इंसान के लिए अच्छा भी हो सकता है लेकिन कई बार यह आपके लिए परेशानी का सबक भी बन जाता है. अगर आप स्वस्थ हैं तो लंबा जीवन आपके लिए वरदान होगा लेकिन अगर आप कई बीमारियों से ग्रसित हैं तो यहीं जीवन आपके लिए दुखदायी बन सकता है.स्टडी में ये भी कहा गया कि जो लोग समय से पहले बूढ़े हो जाते हैं वो अपनी नौकरी जल्दी छोड़ देते हैं और स्वास्थ संबंधित समस्याओं पर उनका खर्च अधिक हो जाता है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...