बहुत ज्यादा खून बह जाने की वजह से 24 साला संगीता (बदला हुआ नाम) जब डाक्टर के पास आई तो डाक्टर भी चकरा गई. डाक्टर के बारबार पूछने पर संगीता ने सचाई बताई कि कुछ दिन पहले वह किसी दाई के कहने पर दुकान से पेट गिराने की दवा ले कर खा चुकी थी जिस से थोड़ा खून बहा था, पर पेट की पूरी सफाई नहीं हुई थी. अब जब उस ने दोबारा दवा ली है तो बहुत ज्यादा खून बह रहा है.

संगीता को तुरंत अस्पताल में भरती कर खून चढ़ाया गया, क्योंकि उस का हीमोग्लोबिन का लैवल 4 तक गिर चुका था. इस वजह से उस की मौत भी हो सकती थी.

मां बनना हर औरत की इच्छा होती है लेकिन कभीकभार न चाहते हुए भी कई औरतें पेट से हो जाती हैं. परिवार नियोजन की वजह से बहुत सी औरतें दूसरे बच्चे के लिए तैयार नहीं होती हैं. ऐसे में सब से आसान और अच्छा तरीका पेट गिराना है, पर ऐसा कराने का भी एक तय समय होता है.

अनचाहे पेट से छुटकारा पाने के 2 तरीके हैं, मैडिकल अबौर्शन और सर्जिकल तरीका. मैडिकल अबौर्शन केवल 7 हफ्ते तक ही कर सकते हैं. ज्यादा से ज्यादा 8 हफ्ते तक. लेकिन जितनी जल्दी मैडिकल अबौर्शन किया जाएगा, उतने ही उस के कामयाब होने के चांस रहते हैं.

ये भी पढ़ें- दीवाली 2019: पटाखों का धुआं हो सकता है जानलेवा

इस बारे में मुंबई की अपोलो क्लिनिक और फोर्टिस अस्पताल की स्त्री व प्रसूति रोग विशेषज्ञ डाक्टर बंदिता सिन्हा बताती हैं कि रिसर्च में भी यह साबित नहीं हो सका है कि अबौर्शन पिल्स सौ फीसदी कारगर होती हैं या नहीं. कई बार 7 या 8 हफ्ते के बाद ये गोलियां पूरी तरह से अबौर्शन नहीं कर पाती हैं. यह ‘अधूरा अबौर्शन’ होता है जिसे बाद में सर्जिकल तरीके से साफ किया जाता है. इन गोलियों को देने से पहले इन बातों पर ध्यान देना जरूरी है:

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...